Rewari News : हाथी घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल की, जब-जब धर्म की हानि होती है, मैं धरती पर अवतार लेता हूं।

 


हमारा परिवार संस्था के तत्वाधान में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की" कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी हेमराज आहूजा गार्ड, कुमारी नंदनी पर्यावरण एंबेसडर जिला रेवाड़ी, प्राचार्य विजय शर्मा, प्रोफेसर अनिरुद्ध यादव, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नितेश अग्रवाल व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि काली अंधेरी रात बिजली चमक रही है, मूसलाधार बारिश ऐसे में जेल की सलाखों में कान्हा जी अवतार लेते हैं। पैदा होते ही हथकड़ियां अपने आप खुल जाती हैं, ताले टूट जाते हैं और कान्हा जी वासुदेव के संग गोकुल पहुंच जाते हैं। पैदा होते ही पूतना, बकासुर, अघासुर जैसे अनेकों राक्षस उन्हें मारने का प्रयत्न करते हैं लेकिन वह सभी कान्हा जी के हाथों परलोक सिधार जाते हैं। संस्था के सह संयोजक प्रवीण ठाकुर, भाजपा नेत्री दीपा भारद्वाज, प्रधान अरुण गुप्ता, महिला प्रधान शशि जुनेजा ने कहा कि भगवत गीता का उपदेश पूरी मानव जाति के लिए है, योगेश्वर श्रीकृष्ण ने निष्काम कर्म योग की इतनी सरल सुंदर व्याख्या की है जिसकी उपमा अन्यत्र कहीं नहीं मिलती। कार्यक्रम में जलवा डांस अकेडमी के बच्चों द्वारा कृष्ण कन्हैया के अवतरण दिवस पर एक मनोहारी कार्यक्रम का मंचन किया गया। जिसमें उनकी लीलाओं का सजीव चित्रण रहा।  मास्टर ओजस्वी ने कान्हा जी के रूप में व पूर्वांशी ने राधा के रूप में सभी को आशीर्वाद दिया। छोटी छोटी गईया, छोटे छोटे ग्वाल भजन का सभी ने तालियों के साथ आनंद लिया। नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की भजन पर सभी ने डांडिया नृत्य का आनंद लिया। कुमारी नंदनी ने सभी को पर्यावरण के महत्व व पॉलीथिन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जिला ब्रांड एंबेसडर कुमारी नंदनी, मुख्य अतिथि हेमराज आहूजा गार्ड, शिक्षाविद् विजय शर्मा, भाजपा नेत्री नीरू भारद्वाज, शिक्षाविद् बलवीर अग्रवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नितेश अग्रवाल व मधु गुप्ता को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यतः समाजसेवी राजेंद्र गेरा, सोनिया कपूर, प्रीति, कपिल कपूर, रीटा गेरा,पुरुषोत्तम नंदवानी, प्रवीण गुप्ता, मदन लाल बत्रा, सन्नी, बॉबी चांदना, वंश सोनी, बजाजा बाजार एसोसिएशन के प्रधान श्री रितेश भार्गव, संतोष भाटिया, तिलक भाटिया व साथियों ने सहयोग किया।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें