नीरज चोपड़ा द्वारा भाला फेंक में गोल्ड जीतने पर भाजपा जिला अध्यक्ष हुकुमचंद यादव और जिला मीडिया प्रभारी बिजेंदर यादव ने एक प्रेस नोट के जरिए समस्त देशवासियों को बधाई दी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस उपलब्धि पर देश को उन पर गर्व है।
उन्होंने कहा उनकी सफलता देश के युवाओं को प्रेरित करेगी। गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर भला फेंक गोल्ड जीता। जिला मीडिया प्रभारी बृजेंद्र यादव ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा की एक सच्चे चैंपियन की तरह आपने भी अपनी आंतरिक शक्ति का प्रदर्शन किया। शानदार जीत और भारत को गौरव दिलाने के लिए समस्त हरयाणवासी की तरफ से बधाई। हरियाणा के शेर नीरज चोपड़ा जी को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल मिलने पर रेवाड़ी के बजाजा बाजार में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री हुकुमचंद यादव व रेवाड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री दीपक मंगला जी की आगवानी में लड्डू वितरण किए गए रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला ने जिला अध्यक्ष श्री हुकुम सिंह यादव जी को लड्डू खिलाकर जीत की मुबारकबाद दी ।।बजाजा बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारियों प्रधान दीपेश भार्गव सेक्रेटरी ललित सतीजा श्री पीडी अग्रवाल श्री घनश्याम डाटा गांधीजी अरुण भार्गव राजीव जैन राजू भाई सहेली साड़ी राजकुमार नंदवानी सुरेश सोनी जी दिनेश रस्तोगी गगणेश लखानी मोहन सैनी वीरेंद्र भुवन नंदवानी सुरेंद्र बहल करुण गांधी संजय बंसल नरेंद्र सहगल नीरज कालरा प्रेम राज जी महेश स्वामी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें