Rewari News : भारतीय जनता पार्टी मंडल की ओर से अनाज मंडी में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला की अध्यक्षता में 114, नई अनाज मंडी स्थित कार्यालय में एक विशाल टीकाकरण शिविर का आयोजन  किया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हुकुम चंद यादव ने इस शिविर का उद्घघाटन रिब्बन काट कर व दीप प्रज्वलित करके किया। इस टीकाकरण शिविर में 200 प्रथम वैक्सीन तथा 250 द्वितीय वैक्सीन के डोज दिए गए।



दीपक मंगला ने कहा कि यह टीकाकरण शिविर रेवाड़ी में लगे सभी टीकाकरण शिविरों में सबसे विशाल रहा। लोग कोरोना वैक्सीन के प्रति इतने जागरूक हो गए है कि वो प्रातः 6 बजे से लाइन में लग गये थे। जिला अध्यक्ष श्री हुकुम चंद यादव ने लोगों से मास्क और सेनिटाइजर का लगातार प्रयोग करने के लिए कहा। लोगों को कोविड 19 के प्रकोप से बचे रहने के लिए 2 गज दूरी का पालन करने को बोला। दीपक मंगला ने प्रथम डोज की संख्या बढ़ाने के लिए सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार और नोडल अधिकारी अशोक कुमार जी का धन्यवाद किया। साथ ही में शिविर संयोजक अरुण गुप्ता व गिरीश सिंगला का आभार प्रकट किया। साथ ही में राजीव नगर PHC के सभी नर्सिंग स्टाफ का भी धन्यवाद किया। कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी को वैक्सीन लगाई गई। इस टीकाकरण शिविर में राजीव नगर PHC ने पूरी क्षमता के साथ इस कार्यभार को संभाला। डॉ अनुज, डॉ विकास, डॉ अजय अग्रवाल ने अपने नर्सिंग स्टाफ के साथ सेवा प्रदान की। सेक्टर 3 पुलिस चौकी के इंचार्ज अजय सिंह ने अपने स्टाफ के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया।

इस टीकाकरण शिविर में रेवाड़ी मंडल के उपाध्यक्ष- कैलाश चंद जांगिड़, प्रेमराज, जयमाला कौशिक, महेश स्वामी, के. के. कौशिक, महामंत्री- संजय चौहान, दीपक नाहड़िया, सचिव- दीपेश भार्गव, तिलक गौड़, रोशन लाल, सुरेखा धींगड़ा, मीडिया प्रभारी- एडवोकेट राजेश सैनी, आई टी सेल प्रभारी- दीपक ठाकुर, कोषाध्यक्ष- अजय अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, किसान मोर्चा के अध्यक्ष अशोक कुमार, आई टी सेल प्रभारी (किसान मोर्चा) यश शर्मा, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष जगराम, एस सी मोर्चा के अध्यक्ष निहाल सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीनू गुलाटी, कार्यकारिणी सदस्यों में  त्रिभुवन भटनागर, नंद लाल धींगड़ा, राजेश कुमार, व्यापार प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक श्री जगमोहन अग्रवाल उपस्थित रहे।

रेवाड़ी मण्डल की प्रभारी श्रीमति दीपा भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष अमित यादव, अजय कांटीवाल, धर्माचार्य दिलीप शास्त्री, लोकेश गोयल, बिंदु गुप्ता, सुरेंद्र यादव, कृपा जैमिनी, सरोज सिक्का, नीरू भारद्वाज, धर्मेंद्र मोरवाल, सुरेंद्र कुमार, उमेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

दीपक मंगला ने प्रथम डोज की संख्या सीमित होने के कारण जो व्यक्ति इस बार टीकाकरण से वंचित रह गये, उनसे क्षमा मांगते हुए कहा कि उनके टीकाकरण के लिए जल्द ही फिर से प्रयास किये जाएंगे। टीकाकरण के सफल समाप्ति पर दीपक मंगला ने सभी कार्यकर्ताओं, अपनी टीम की सराहना की।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें