Rewari News : सर्कुलर रोड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन कक्षा-कक्ष का उद्घाटन



ग्राम समाचार न्यूज : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रेवाड़ी में आज शहर के सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी महावीर प्रसाद गोयल द्वारा विद्यालय के तीन कक्षा - कक्षों सहित उनके सामने के बरामदे की फर्श तथा प्लास्टर करवाने के उपरांत उन्हे छात्राओं के प्रयोग हेतु विद्यालय को समर्पित किया l विद्यालय परिवार ने उनके सम्मान में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महावीर प्रसाद गोयल ने छात्राओं से रूबरू होते हुए प्रेरणास्पद व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु उनको कई महत्वपूर्ण सूत्र बताए l



विद्यालय स्टाफ की ओर से मौलिक विद्यालय मुख्य अध्यापिका रेनू वर्मा तथा अंग्रेजी प्राध्यापक ब्रह्मानंद यादव ने समाजसेवी महावीर प्रसाद गोयल के सादगी पूर्ण व्यक्तित्व की भूरि भूरि प्रशंसा की l अंत में विद्यालय प्राचार्य दुर्गा दास ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ की और से गणित प्राध्यापिका पूनम यादव, गणित प्राध्यापक सतानंद, सत्यवीर सिंह गणित अध्यापक, सुरेंद्र सिंह सामाजिक अध्ययन अध्यापक, हिंदी प्राध्यापिका उषा रानी व ललिता यादव, अंग्रेजी प्राध्यापक मनोज कुमार, रसायन शास्त्र प्राध्यापक प्रेम कुमार, गृह विज्ञान प्राध्यापिका उपदेश यादव, गणित प्राध्यापिका मंजू यादव, समाजशास्त्र प्राध्यापिका सुनीता यादव, अंग्रेजी प्राध्यापिका शर्मिला यादव एवं रीना यादव, अर्थशास्त्र अध्यापिका सरोज यादव, हिंदी अध्यापिका नीलम तथा विद्यालय लिपिक प्रवीण कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे l विद्यालय की छात्राओं ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम का आरंभ किया l अंत में विद्यालय प्राचार्य दुर्गा दास जी ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया l



मंच संचालन अंग्रेजी प्राध्यापक महेश शर्मा ने किया l मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय की छात्राओं हेतु किसी भी प्रकार की आवश्यकता को पूर्ण करने का वादा करते हुए हर संभव सहायता करने की बात कही l अंत में कल्याण मंत्र "सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया" के साथ मंच संचालन महेश शर्मा ने कार्यक्रम का समापन किया l
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें