ग्राम समाचार, पथरगामा:- गत रात्रि अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश लिट्टी पंचायत सचिवालय का मेन गेट के ग्रिल का कुंडी काटकर स्टोर रूम में रखा हुआ एक्साइड का 2 बैटरी तथा एक फोटो स्टेट मशीन की चोरी कर ली| मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने मेन ग्रिल का कुंडी काटकर अंदर प्रवेश कर आराम से एक एक कर कार्यकारी समिति प्रधान कार्यालय तथा पंचायत सचिव कार्यालय और रोजगार सेवक कार्यालय का ताला तोड़कर तीनों कमरा छान मारा परंतु काम की वस्तु नहीं पाकर चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़कर अनुमानित ₹20000 मूल्य की एक्साइड की दो बैटरी और एक फोटो स्टेट मशीन लेकर चलता बना|आज सुबह कार्यकारी समिति प्रधान लिलीसी हेंब्रम को दूरभाष पर वार्ड सदस्य ने चोरी की सूचना दी| लिलीसी हेंब्रम द्वारा थाना में दिए आवेदन पर थाना के द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है ताकि मामले को दर्ज किया जा सके|
अमन राज:-



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें