ग्राम समाचार, पथरगामा:- सहायक विद्युत अभियंता मनीष पूर्ति के निर्देशानुसार ₹10000 से अधिक बिजली बिल बाकी रखने वालों के खिलाफ चल रहे विद्युत विच्छेदन अभियान के दौरान आज एक बार पुनः 8 बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन किया गया| मिली जानकारी के अनुसार शालिग्राम पंडित पर 12859 रुपए, इंद्रदेव पंडित पर 11752 रुपए, विनोद पंडित पर 11523 रुपए, कन्हाई पंडित 12797 रुपए, उमेश पंडित पर 19174 रुपए, निर्मला देवी पर 13229 रुपए, घुटारी देवी पर 13601 रुपए, और गणेश राय पर 13866 रुपए का बिजली बिल बताया था| विद्युत विच्छेदन दल में अखिलेश प्रसाद, कंचन गोप, रमेश महतो, महेश कुमार दास आदि शामिल थे|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें