Panjwara News: 75 वे स्वंत्रतता दिवस के मौके पर पंजवारा में शान से लहराया तिरंगा झंडा,खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। 75 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजवारा एवं आसपास के क्षेत्र में भी तिरंगा झंडा शान से लहराया। पंजवारा गांधी मैदान में पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार सिंह, पंजवारा थाना में थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव, पंजवारा पंचायत भवन में मुखिया भोला पासवान, ग्राम कचहरी में सरपंच वीरन दास, पंजवारा संकटमोचन चौक गोलंबर पर जिला परिषद सदस्य विजय किशोर सिंह, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजवारा में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार, 

पंजवारा पैक्स लिमिटेड में पैक्स अध्यक्ष जीवन मिश्र, प्लस टू हाई स्कूल पंजवारा में प्रभारी प्रधानाध्यापक विमल कुमार विनोद, राजकीय मध्य विद्यालय पंजवारा में प्रधानाध्यापक राज किशोर कुमार, प्रोन्नत कन्या मध्य विद्यालय पंजवारा में प्रधानाध्यापक चंद्राधर झा , नंदिनी ज्ञान भारती विद्यालय में प्रधानाध्यापक बालाकांत झा ,सती काली मंदिर परिसर स्थित नवयुवक पुस्तकालय में कौशल किशोर झा ने झंडोत्तोलन किया। इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और संस्थाओं में भी हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया। इस मौके पर पंजवारा ब्राह्मण टोला स्थित सती काली मंदिर परिसर में स्थानीय युवाओं के द्वारा खेलकूद 

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने लंबी दौड़ साइकिल स्लो, जलेबी रेस, ड्राइंग, पेंटिंग ,सुई धागा रेस,देश भक्ति गीत गायन सहित अन्य प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों के साथ साथ इस में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। खेलकूद के कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण चुन्ना ठाकुर, संजीव झा, मयंक ठाकुर, गौरव ठाकुर ,छोटू मिश्रा ,अजीत ठाकुर आशीष झा ,जसवीर चौधरी ,बांके बिहारी झा ,गुड्डन मिश्रा ,मनीष झा , मुनचुन ठाकुर सहित अन्य युवाओं का योगदान रहा। 

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें