Pakur News: जिले में आठ ग्रामीण पथों की हुई स्वीकृति.


ग्राम समाचार,पाकुड़। जिले में कुल 19.31 किलोमीटर के सड़क का निर्माण किया जाना है।वितिय वर्ष 2021-22 में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से  बनने वाली इन सड़कों को राज्य संपोषित योजना अंतर्गत स्वीकृति प्रदान किया जाएगा । इसे लेकर पाकुड़, लिट्टीपाड़ा, एवं महेशपुर  के   तीन विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र के कुल आठ ग्रामीण पथों के निर्माण करने की स्वीकृति  प्रदान कर दी है।ग्रामीण विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोहर कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पाकुड़ प्रखंड में बोस्टमडांगा से सीतापहाड़ी 2.6 किमी और पाली चौक -  गगनपहाडी से बंगाल सीमा तक 3.31किमी , अमड़ापाड़ा प्रखंड में रसिकटोला मोड़ से प्रोजेक्ट स्कूल तक 1.85 किमी और हिरणपुर प्रखंड में डांगापाड़ा पीडब्लूडी पथ से डुमरिया पथ तक 3.31किमी  का सड़क बनाए जाने का योजना है।  पाकुड़िया प्रखंड में यह सड़क जुगड़िया गांव 2.19 किमी और तेतुलिया आरईओ पथ से बिचपहाडी पंचायत भवन तक 2.35 किमी तक सड़क निर्माण कराया जाएगा वहीं महेशपुर  प्रखंड अंतर्गत  कोशियाडंगाल से अनूपडांगा तक 1.20 किमी तथा नसीपुर ग्राम से लखिजोल होते हुए जयनगरा पथ तक 2.50 किमी की सबके बनाई जाएगी। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि  इन सभी 8 पथों का डीपीआर 15 दिनों के अंदर तैयार कर लिया  जायेगा। विभाग की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर निकालने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी । जल्द से जल्द सड़क बनाने  का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें