Katoriya News: अनाया पेट्रोल पंप का उद्घाटन करने आए राज्य मंत्री, भव्य स्वागत

ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। कटोरिया देवघर मुख्य मार्ग स्थित टोला के समीप अनाया पेट्रोल पंप का हुआ शुभारंभ! बताते चलें कि बिहार राज्य सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी की अध्यक्षता में गुरुवार 19 अगस्त को कटोरिया के तुरी टोला अनाया पेट्रोल पंप का उद्घाटन कराया गया! इस मौके पर बेलहर विधायक मनोज यादव कटोरिया विधायक की है जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह राष्ट्रीय मल्लाह महासंघ के अध्यक्ष दीपक निषाद चांदन प्रखंड दक्षिणी के जिला पार्षद निशा सारणी कटोरिया मुखिया प्रदीप गुप्ता इत्यादि के साथ दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे। उद्घाटन के पूर्व मंत्री गणों को आदिवासी बहुल समाज के लोगों ने पारंपरिक लोकगीत एवं नृत्य प्रस्तुत करती स्वागत किया गया। इसके अलावा मंचासीन अधिकारियों को अनाया पेट्रोल पंप 

के प्रोपराइटर अजय कुमार तांती ने पुष्पमाला अर्पित करते हुए बुके देकर स्वागत कर अंग वस्त्र प्रदान किया गया। इस क्रम में उपस्थित मंत्रियों ने अनाया पेट्रोल पंप प्रोपराइटर अजय तांती के द्वारा उठाए गए ठोस कदम को सराहा। और उनके जुनून को सलाम करते हुए लोगों से संवाद के दौरान कटोरिया विधायक श्रीमती निक्की हेंब्रम, एवं मंत्री मुकेश साहनी कटोरिया पंचायत मुखिया प्रदीप गुप्ता इत्यादि ने अलाया पेट्रोल पंप प्रोपराइटर अजय कुमार तांती पिता श्री नरेश तांती व पत्नी को आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दीया। और जनसंवाद में इस नए पेट्रोल पंप खुलने से क्षेत्र किसानों के साथ साथ वाहन सवारियों को मिलने वाली सुविधा के बारे में बताया। आशीर्वाद देते हुए यह भी बताया कि दोनों पैरों से विकलांग होने के बावजूद भी इन्होंने कठिन संघर्ष मेहनत और लगन के बदौलत ही इस मुकाम को हासिल किया। ऐसे ही अन्य लोग भी संघर्ष करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंच सकती है। मौके से समाज कल्याण 

मंत्री मदन साहनी ने एनडीए सरकार की 7 साल की कार्य की उपलब्धि के बारे में बताया गया। इस दौरान क्षेत्रीय मीडिया कर्मियों ने कटोरिया प्रखंड के विकास की कमियां बताते हुए अवगत कराएं जिसे पूरा करने का भरोसा दिया गया। इस दौरान खास बात या रही थी एक और जहां कोरोना महामारी के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना है जिससे आम लोगों को सड़क पर चलने सार्वजनिक स्थल पर भीड़ भाड़ जमा ना करने इत्यादि के साथ मास्क सेनीटाइजर उपयोग कराने लगातार पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जागरूकता अभियान चला रही है वही सरकार के मंत्री जनसभाओं में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने में जरा भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई। जो पूरी सभा के बीच बगैर मास्क उपयोग किए लोगों को संबोधित करते नजर आए। तो सोंचें की आम जनता का क्या करेंगे,आप ही बतावें। इस मौके पर भारत पेट्रोलियम के शुभम दत्ता, सीडीपीओ वंदना दास पूर्व कटोरिया पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता जदयू के सतन यादव मुखिया मौलाना अब्बास नीतू हेंब्रम बजरंगी भारती इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें