Jamtara News: छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने नशीले पदार्थ सेवन नहीं करने का लिया संकल्प।


शुक्रवार को जेबीसी प्लस टू विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाते जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सविता कुमारी।


 ग्राम समाचार, जामताड़ा। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को जे बी सी प्लस टू विद्यालय परिसर में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सविता कुमारी की अध्यक्षता में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मियों से कहा की नशीले पदार्थ सेवन करने से जानलेवा गंभीर बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे हैं ऐसे जानलेवा बीमारी के उपचार महंगे साबित हो रहे हैं इतना ही नहीं उपचार में मोटी रकम खर्च करने के बावजूद भी मरीज की जान नहीं बचती है। ऐसे में स्पष्ट होता है कि नशीले पदार्थ के सेवन करने से अरिजीत धन एवं जन की क्षति होती है। आगे कहा अपने स्वस्थ रहें और परिवार समाज एवं रिश्तेदारों को भी स्वस्थ रखने के लिए नशीले पदार्थ नहीं सेवन करने का संकल्प लें। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक एबी माइल टूडू ने कहा नशीले पदार्थ को त्याग कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं। नशीले पदार्थ के सेवन में परिश्रम से अर्जित पैसे खर्च होते हैं कई बीमारियों से शरीर ग्रसित होता है। इतना ही नहीं नशीले पदार्थ सेवन करने वाले व्यक्ति की प्रतिष्ठा परिवार समाज में कम हो जाती है। इसलिए छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षकेतर कर्मचारी सभी संकल्प लें कि नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करूंगा और दूसरे को भी प्रेरित करूंगा। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने मौजूद छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मियों को संकल्प दिलाया कि हम सभी संकल्प लेते हैं कि कभी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे और अपने सगे संबंधी परिचित को भी सेवन से रोकेंगे नशीली दवाओं का बहिष्कार और नशे की लत को समाप्त कर स्वस्थ समाज स्वस्थ जिले के रूप में जामताड़ा की पहचान दिलाएंगे। मौके पर छात्र-छात्राएं, शिक्षक शिक्षिका एवं शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें