Godda News: उपायुक्त ने पीएम किसान योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन बैठक किया






ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 03.08.2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में केसीसी एवं पीएम किसानों को वित्तीय वर्ष (2020-21) में 5% एवं वित्तीय वर्ष (2021-22) में 10% लाभुकों का भौतिक सत्यापन के प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं मुख्य बैंकों के प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने बैंक प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि बैंकों में लंबित पड़े आवेदनों का निष्पादन तय समय सीमा के भीतर निष्पादित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रखंड व पंचायत स्तर के सभी कर्मियों के साथ ऑनलाइन बैठक करें, ताकि जमीनी स्तर पर कार्य की रूपरेखा से कर्मियों को अवगत कराया जा सके। बैठक में उपायुक्त ने केसीसी को महत्वपूर्ण बताते हुए किसानों के जीवन में इससे होने वाले गुणात्मक सुधार पर प्रकाश डालते हुए बताया कि केसीसी से आच्छादित होने से पहले किसानों को कृषि कार्यों के लिए महाजनों पर ऋण हेतु निर्भर होना पड़ता था किंतु केसीसी के माध्यम से अब किसान अपनी आवश्यकतानुसार ऋण लेकर कृषि कार्यों को कर सकते हैं। केसीसी से किसान स्वावलंबी बनेंगे। उपायुक्त ने संबंधित प्रखण्ड विकास विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को धीमी गति से चल रहे कार्यों को लेकर सख्त निदेशित देते हुए कहा कि आपसी समन्वय व टीम भावना के साथ कार्य करें, ताकि शेष बचे हुए कृषकों को केसीसी से आच्छादित किया जा सके। उप विकास आयुक्त गोड्डा चंदन कुमार, अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, जिला कृषि पदाधिकारी रमेश प्रसाद सिन्हा, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, एलडीएम नरेंद्र कुमार, डीडीएम नाबार्ड नुतन राज सहित सभी संबंधित बैंकों के बैंक प्रबंधक एवं सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें