ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- 31 अगस्त मंगलवार को स्थानीय शिवपुर मुहल्ला में अशोक मिश्रा के घर करीब चार फीट का नाग उनके निर्माणाधीन कमरे में देखा गया। पड़ोसी ऋषितोष झा ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। विभाग से आए स्नेक रेस्क्यू स्पेशलिस्ट राजीव कुमार ने बड़ी सावधानी और मशक्कत से साँप को पकड़ा। बड़ी संख्या में मुहल्ले के लोग जमा हो गए। कई लोग शिवपुर में नाग दर्शन को शुभ मानते हुए दूर से ही प्रणाम करते देखे गए। वन विभाग वाले उसे डस्टबीन में बन्द कर जंगल में छोड़ने ले गए। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग के तत्परता की सराहना की।
सुरजीत झा के सौजन्य से:-

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें