Godda News: पथरगामा का चिहारी पहाड़ सुंदर डेम पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  दिनांक 25.08.2021 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में पिछले बैठक की कार्यवाही की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिला में स्थित पर्यटन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थलों/ क्षेत्रों को पर्यटन स्थल/ क्षेत्र के रूप में अधिसूचित करने तथा संबंधित स्थलों के पर्यटकीय विकास हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई साथ ही समिति के द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त के द्वारा आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई साथ ही पर्यटन मद से कार्यान्वित योजनाओं (1. वर्ष 2016-17, योजना का नाम- प्रबंधीय अनुदान पर्यटन स्थल के प्रबंध में विभिन्न पर्यटक स्थलों के विकास हेतु। 2. वर्ष 2018-19, योजना का नाम- गोड्डा जिला अंतर्गत ग्राम खरयानी अवस्थित राधा माधव मंदिर का पर्यटकीय विकास। 3. वर्ष 2020-21, योजना का नाम- जैव विविधता पार्क, गोड्डा में चिल्ड्रेन पार्क निर्माण। 4. वर्ष 2020-21, योजना का नाम- गोड्डा जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट प्रखंड में इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य ) की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में गोड्डा जिला के प्रमुख पर्यटक स्थलों को विकसित करने के संबंध में तथा चिन्हित किए गए पर्यटक स्थलों में अब तक किए गए कार्यों को लेकर समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पर्यटन समिति के द्वारा बताया गया कि चिन्हित किए गए पर्यटक स्थलों के कार्यों को जल्द पूर्ण किया जाए साथ ही गोड्डा विधानसभा क्षेत्र, पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र, महागामा विधानसभा क्षेत्र, बोरियो विधान सभा क्षेत्र के पर्यटकीय विकास हेतु पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थलों/क्षेत्रों में चिन्हित किए गए पर्यटक स्थलों के कार्यों को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पथरगामा प्रखंड अंतर्गत विशाहा पहाड़, चिहारी पहाड़ में मूलभूत सुविधाओं के साथ सौंदर्यीकरण के कार्य, पथरगामा प्रखंड अंतर्गत गांधीग्राम के जयप्रकाश उद्यान का जीर्णोद्धार कार्य, पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत सिंहेश्वर नाथ धाम, बोहरा ग्राम स्थित सर्वोदयहाट काली मंदिर, गुडमेश्वर धाम, सिद्धबांक स्थित पहाड़ी मंदिर, महा पंच बदन सिंहवाहिनी मंदिर डाडैं, तरखुट्टा मंदिर के कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया जिसपर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जो भी पर्यटकीय प्रस्तावित स्थल/क्षेत्र हैं वहां अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, जिला खेल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ दौरा कर स्थलों का भौतिक सत्यापन कर उक्त स्थलों/ क्षेत्रों में पर्यटन के दृष्टिकोण से और क्या बेहतर कार्य किया जा सकता है इसकी सूची तैयार करेंगे ताकि वैसे जगहों को विकसित किया जा सके। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी पर्यटकीय प्रस्तावित स्थलों पर पेयजल, शौचालय एवं रोशनी की व्यवस्था हो इसे सुनिश्चित करें। मुलर्स टैंक, राज कचहरी पोखर, शिवपुर मंदिर शिवगंगा, सुंदरडैम, दामाकोल जलप्रपात सहित अन्य पर भी विशेष रूप से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें