Godda News: सद्भावना दिवस पर युवाओं ने लिया एकता का संकल्प




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  देश में सूचना तकनीक एवं प्रौद्योगिकी के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती "सद्भावना दिवस" के अवसर पर जिला प्रशासन के कला-संस्कृति, पर्यटन, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को "सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा कार्यक्रम" का आयोजन हुआ। शुक्रवार को  स्थानीय इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विभाग के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने सद्भावना दिवस के निहित उद्देश्यों और स्व0 राजीव गांधी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों को एकता और सद्भावना का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार सिंह, सहायक योजना पदाधिकारी राजकुमार शर्मा एवं प्रशिक्षु उपसमाहर्ता सन्तोष कुमार पांडेय के अलावा लोकमंच सचिव सर्वजीत झा, डोन बोस्को स्कूल के निदेशक अमित राय, रेडक्रॉस सदस्य  मिथिलेश कुमार एवं एनएसएस यूनिट फ़ोर की छात्रा खुशी कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किये और देश की सार्वभौमिक एकता को रेखांकित करते हुए इसे सर्वकालिक  प्रासंगिक और सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत जरूरी बताया। कार्यक्रम का संचालन कला-संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने किया। कार्यक्रम का आगाज स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि से और समापन साढ़े तीन साल की बच्ची नुपूर नंदिनी द्वारा गाए राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर एनएसएस यूनिट फोर की प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. नूतन झा, रेडक्रॉस सदस्य अखिल कुमार झा व सत्यकाम राहुल, कबड्डी सचिव शक्ति कुमार, नेटबाल सचिव गुंजन झा, प्रसिद्ध नेटबॉल खिलाड़ी मोनालीसा, ताइक्वांडो प्रशिक्षक अभिमन्यु, जिला कैम्पस अम्बेसेडर मुकेश कुमार, युवा शिक्षाविद आकाश, नेहरू युवा केन्द्र के प्रीतम कुमार महतो,  आफताब अंसारी, अजित मंडल व सिद्दीक अंसारी, एनएसएस यूनिट फोर की छात्रा मनीषा कुमारी, एनसीसी महिला कॉलेज की कैडेट्स ममता कुमारी, सीता कुमारी, रविना कुमारी, शिवानी कुमारी, दीपप्रभा कुमारी, निशा कुमारी, उजाला कुमारी व रिंकू कुमारी ने कार्यक्रम में शामिल होकर सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा ली।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें