ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 की टीकाकरण को लेकर अब लोगों में उत्साह दिख रहा है। जिन लोगों के मन में पहले वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैला रखी थी,अब वही लोग टीका लगवाने के लिए सुबह से ही कतार में लग कर टीका ले रहे हैं। इतना ही नहीं अब वैक्सिंग के लिए कैंप लगवाने की मांग करते नजर आते हैं। एक समय ऐसा भी था, कि लोग वैक्सीनेशन को लेकर बात करने से कतराते थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचते ही लोग गांव छोड़कर भाग जाते थे। कई लोगों के द्वारा आशा, आंगनवाड़ी
सेविका सहायिका एवं एएनएम को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा था। वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने वालों को ग्रामीणों के विरोध में प्रशासन तक बुलाना पड़ा। लेकिन आज वही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह से ही लाइन में खड़े हैं।इसी क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से ही गांव से ऑटो रिजर्व कर महिलाओं के साथ वैक्सिंग लेने के लिए आया हूं। और और वैक्सीन नहीं मिल पा रहा है।उस समय हमसब अफवाहों का शिकार थे, लेकिन अब अफवाह धूमिल हो गया है वैक्सीन लेना जरूरी है इससे मेरा स्वास्थ्य स्वस्थ रहेगा। कुछ लोगों ने बताया कि
पंचायती चुनाव की बिगुल बज गई है। और जो व्यक्ति चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्हें वैक्सीन लेना अनिवार्य है। अन्यथा उन्हें चुनाव से वंचित रखा जाएगा। इसे देखते हुए आज भारी भीड़ के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 4 सेंटरों में कुल 1000 लोगों का वैक्सीनेशन टीका पड़ा। जिसमें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में लगभग 500 के हुजूम में 250 लोगों का ही टीका लग सका। इस मौके पर चंदन के डाटा ऑपरेटर प्रशांत मिश्रा चिकित्सक भोलानाथ गोराई चिकित्सक जय किशोर डाटा ऑपरेटर राजेश कुमार अंजू कुमारी इत्यादि टीका कर्मी उपस्थित थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें