Bhagalpur News:भागलपुर जिले को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने को लेकर राजद नेता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर जिले को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने को लेकर राजद प्रदेश महासचिव डॉ० चक्रपाणि हिमांशु ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जिले का सुल्तानगंज, नाथनगर, सबौर, कहलगांव, पीरपैंती  नारायणपुर, बिहपुर, खरीक  गोपालपुर, इस्माइलपुर, नवगछिया, रंगरा, और गोराडीह प्रखंड पूर्ण रूप से बाढ़ से प्रभावित है। शाहकुंड जगदीशपुर और सन्हौला प्रखंड आंशिक रूप से प्रभावित है। असमय बारिश एवं बाढ़ के कारण किसानों का पूरा फसल बर्बाद हो गया है। इसलिए भागलपुर जिले को बाढ़ प्रभावित घोषित करते हुए बाढ़ प्रभावित एवं कटाव पीड़ित के लिए पुनर्वास की व्यवस्था, घरों में पानी घुसने पर राहत राशि, मकान क्षतिग्रस्त, मवेशी मरने का मुआवजा एवं अन्य बाढ़ राहत सामग्री दिया जाए। इसके अलावा जिले में हुए फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा किसानों को दिया जाए। समुदायिक किचन और रहने की व्यवस्था, सभी पंचायत में पशु चारा की व्यवस्था, बाढ़ प्रभावित इलाकों में समुचित डॉक्टर एवं दवाई की व्यवस्था किया जाए।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें