ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : राव तुलाराम पार्क में एक ओर पौधा रोपण किया, जुलाई के प्रत्येक सप्ताह में एक नया पौधा रोपण का कार्य किया जाएगा, ओर साथ साथ अन्य पौधे जो पहले से लगे हुए हैं उन सभी मे खुदाई ओर पानी देने का कार्य भी प्रतिदिन किया जा रहा है हमारा मकसद है जितने भी पौधे लगाए जाएं वो पानी व खाद की कमी से खराब न हो, सभी पौधों की सुरक्षा भी जरूरी है लगाए गए पौधों के लिये सुरक्षा गार्ड भी लगाए गए हैं, पौधा लगाने की सुरुवात कैलाश चंद एड्वोकेट ने सुरु करवाई जिसमें अब काफी साथी जुड़ने लगे हैं, पार्क में अन्य आमजन आते है जिसमे काफी संखया में महिला, पुरुष, बच्चे व वर्द्धजन होते हैं आज काफी महिलाएं ग्रुप में योग अभ्यास भी करती है आज कैलाश चंद एड्वोकेट ने महिलाओ को जागरूकत करते बताया कि प्रकति से हम बहुत कुछ लेते हैं और उसके बदले हम प्रकति को लौटाते कुछ है तो सिर्फ प्रदूषण, जबकि हमारा कर्तव्य है कि हम प्रकति के साथ मिलकर चले जिस पर महिलाओ ने शपथ ली कि अब हम रोजाना सभी मिलकर पौधों में पानी दिया करेंगे, अधिवक्ता ने यह भी कहा कि जरूरी नही हम एक साथ 200 या 500 पौधे लगाये, चाहे हम एक पौधा ही लगाए परन्तु उसकी देखभाल सुरक्षा करे, क्योकि कई बार हम जोश में आकर एक साथ काफी पौधे लगा देते हैं परन्तु उनकी देखभाल नही कर पाते जिस कारण वे सभी पौधे खत्म हो जाते हैं जो एक प्रकार से हम धर्म कर्म के बजाय पाप के भागी बन जाते हैं आज पौधा रोपण करने में कैलाश चंद एड्वोकेट के सहयोगी साथी संजय कुमार प्रधान, किशन लाल प्रजापत, मंगत राम, धर्मबीर उर्फ मोटा राम, आदि शामिल रहे.
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें