Rewari News : हमारा शहर-हमारा टेलेंट डांस कम्पीटीशन में जूही पीपलानी ने बाजी मारी

 


 

जलवा डांस अकेडमी में हमारा शहर हमारा टेलेंट डांस कम्पीटीशन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने बाॅलीवुड, फ्री स्टाइल, हिपहोप, भांगड़ा, हरियाणवी, शास्त्रीय नृत्य पर सोलो डांस पर शानदार प्रस्तुति की। अकेडमी के निर्देशक परवीन ठाकुर ने बताया कि नगर के नृत्य कलाकारों के लिए अकेडमी की ओर से प्रत्येक शनिवार सायं 4 बजे से 6 बजे निशुल्क डांस कलासेस की व्यवस्था की गई है। हमारा प्रयास है कि बाल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करें। उनकी प्रतिभा को निखारें जिससे वो जीवन में अधिक से अधिक उन्नति कर सकें। बताया कि आज कम्पीटीशन में 24 बच्चों ने फ्री डांस क्लासेस का लाभ उठाया। कार्यक्रम में नैन्सी सिंहल  ने जज की भूमिका निभाई। निर्देशक महोदय ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य रेवाड़ी की प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान करना है। रेवाड़ी में प्रतिभाओं की कमी नही है। आवश्यकता है केवल उनका उचित मार्गदर्शन करने की। कार्यक्रम में जूही प्रथम, संस्कृति भाटिया द्वितिय तथा पीहू को तीसरे स्थान के लिए संतोष करना पड़ा। कार्यक्रम में संस्था द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।चेतना शर्मापीहूजूहीसंस्कृति भाटियासुमनभुवनडोलसीलक्षितवन्शराहुलमनीशदिव्यांशीप्रवीणइसकायोगेशहीतेश,रिचाविरअनुपलक्ष्यकपिलमनोज आदि प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें