रेवाड़ी, 28 जुलाई : रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन की ओर से हीरो मोटो कॉर्प धारूहेड़ा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 169 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। क्लब प्रधान जेपी चौहान ने बताया कि यह कोरोना महामारी के समय में रोटरी डिस्ट्रिक 3011 का सबसे बड़ा शिविर है। कैम्प की विशेषता यह रही कि क्लब के 5 सदस्यों नरेन्द्र गुगनानी ने 52वीं बार, डा. नवीन अदलखा ने 30वीं बार, हरीश अरोड़ा ने 10वीं बार, दिलीप ने 5वीं बार व महेश ने तीसरी बार रक्तदान करके कैम्प का शुभारंभ किया। इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी के उप कुलसचिव डा. नवीन पीपलानी ने भी 51वीं बार रक्तदान करके रक्तदाताओं को हौंसला बढ़ाया। मुख्यातिथि डिस्ट्रिक 3011 के जिला गवर्नर अनूप मित्तल ने खराब मौसम के बावजूद कैंप में हिस्सा लेकर आयोजकों व रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। कैंप की शुरूआत प्लांट हैड जी वेकेंटररमनन, एचआर हैड धर्म रक्षित, डा. रजत, प्रधान जेपी चौहान, अस्सिटेंट गवर्नर राजकुमार यादव, जोनल चेयरमैन डा. नवीन अदलखा ने दीप प्रज्जवलित करके की। इस अवसर पर क्लब की ओर से सचिव ज्योति अदलखा, प्रोजेक्ट चेयरमैन हरीश मेहन्दीरत्ता, क्लब ट्रेनर अरुण गुप्ता, ज्योति अरुण गुप्ता, प्रिंसिपल अतुल बतरा, रोटरी ब्लड बैंक की डा. अंजू वर्मा आदि मौजूद रहे। अनूप मित्तल ने क्लब की ओर से किये जा रहे सराहनीय कार्यों की खुले मंच से सराहना की तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कैम्प लगाने के लिए आवहान किया। कम्पनी तथा क्लब की ओर से प्रत्येक रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Home
Rewari Haryana
Rewari News : हीरो मोटो कॉर्प धारूहेड़ा परिसर में रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर लगाया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें