Rewari News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केएलपी कॉलेज में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली

 


रेवाड़ी के. एल. पी कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी रेवाड़ी के कार्यकता बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की सबसे बड़ी ताकत होते हैं। कृषि पर बातचीत के दौरान बताया की हरियाणा में ही बाजरा सबसे ज्यादा रेट पर बिका। उन्होंने बताया की रेवाड़ी विधान सभा के विकास के लिए 80 करोड़ रुपए सालाना की ग्रांट पास की गई है। जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा अपने स्वागत भाषण में बताया की कोरोना महामारी में रेवाड़ी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनसेवा में लगा रहा। सहकारिता मंत्री बनवारी लाल तथा कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने भी बावल और कोसली में किए गए कार्यों को बताया। 


इस दौरान पूर्व जिला प्रभारी संदीप जोशी, विधानसभा प्रत्याशी सुनील मूसेपुर, हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव, सफाई आयोग चेयरमैन कृष्ण इंजीनियर, नगर नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव, जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज, ईश्वर चेनीजा, पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व मंत्री जसवंत बावल, रत्नेश बंसल, सिंह राम मेहलावत, सत्यदेव यादव, जिला उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर, अमित यादव, अजय कांटीवाल, भूपेंद्र, जिला मीडिया प्रभारी बिजेंद्र यादव, जिला आईटी सेल प्रमुख नवीन कुमार, जिला सचिव कुलदीप चौहान, मौसमी रानी, चांदनी चांदना, उषा आर्या,सुभाष तथा सभी मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष,सभी मोर्चों के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें