Rewari News : वन स्टॉप सैन्टर (सखी) पीडि़त महिलाओं के लिए वरदान बना

रेवाड़ी, 24 जुलाई। महिला एंव बाल विभाग की ओर से जिला रेवाड़ी में ट्रामा सैन्टर के सामने जनता सर्विस स्टेशन के प्रथम तल पर वन स्टॉप सैन्टर (सखी) चलाया जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान माह अप्रैल 2020 से जून 2021 तक वन स्टॉप सैन्टर (सखी) में 556 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें घरेलू हिंसा- 391, साईबर क्राईम-13, दहेज-7, गुमशुदा-46, रेप-2, यौन शोषण-2, बाल विवाह-1 व अन्य मामलों से संबन्धित-94 शिकायतों में पीडि़त महिलाओं/ किशोरियों ने वन स्टॉप सैन्टर (सखी) का रूख किया तथा सैन्टर में दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाया।

कोरोना महामारी के दौरान वन स्टॉप सैन्टर (सखी) में 556 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें पीडि़त महिलाओं/ किशोरियों ने विभिन्न सुविधाओं का लाभ जैसे काउंसलिंग-389, पुलिस सहायता-43, कानूनी सहायता-3, मैडिकल सहायता-43 व 78  अस्थाई आश्रय दिया जिसमें उनको खाने पीने रहने की मुफ्त सुविधा प्रदान की गई।
वन स्टॉप सैंटर प्रशासक सुमन यादव ने बताया कि वन स्टॉप सैन्टर में आये घरेलू हिसा के ज्यादातर केसों का समाधान कार्यालय द्वारा की गई काउंसलिंग से ही हो जाता है। वन स्टॉप सैन्टर में घरेलू हिंसा, रेप, शारीरिक, मानसिक शोषण दहेज उत्पीडन, यौन शोषण व गुमशुदगी जैसे तमाम मामलों में पीडि़त महिलाओं को काउंसलिंग, पुलिस, कानूनी, मैडिकल सहायता तथा अस्थाई आश्रय (5 दिन) के जरिये पीडि़त महिलाओं की समस्यों का समाधान करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि संपर्क करने के लिए ट्रामा सैन्टर के सामने जनता सर्विस स्टेशन के प्रथम तल पर वन स्टॉप सैन्टर(सखी) स्थापित किया गया है, या दूरभाष नंबर 02174-255230, महिला हैल्पलाईन न0-181, और व्हाट्सअप नंबर 9729289504 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें