Pakur News: हिरणपुर कलाजार उन्मूलन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न.


ग्राम समाचार, पाकुड़। बुधवार को कालाजार उन्मूलन को लेकर  बीआरसी भवन हिरणपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। हिरणपुर प्रखंड के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को संबोधित करते हुए  बीईईओ दीनबन्धु मोदी ने बताया कि कालाजार उन्मूलन को लेकर व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान में शिक्षकों का  भागीदारी  सुनिश्चित है । पीसीआई के समन्वयक मोहम्मद अनीस  द्वारा कालाजार से सबनधित  विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि बालू मक्खी से कालाजार फैलता है। इसलिए घर व आसपास जलजमाव नही रहना चाहिए। उन्होंने इस बीमारी की इलाज व रोकथाम को लेकर आवश्यक  जानकारी दी । विभागीय माइक्रोप्लान के तहत सम्बन्धित क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने व स्वास्थ्य टीम को अपेक्षित सहयोग करने कि अपील की। उन्होंने कहा कि हिरणपुर क्षेत्र में कहीँ कालाजार रोगी मिलने पर इसकी सूचना निकट के स्वास्थ्य केंद्र में दे , ताकि समय पर उचित इलाज किया जा सके। कहा कि  गोसाईपुर , चौकीधाप ,पाडेरकोला , रानिकोला , सिमलधाप , बागशिशा , गोपालपुर , जामपुर , महारो , पलनिया , रघुनाथपुर , धनबाद ,मोहनपुर , सहित 26 गा वों में कालाजार रोगी होने की संभावना है। गावों का वरिकी से जांच नितांत आवश्यक है । तभी हम इस पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। सभी गाँवो में छिड़काव कार्य भी की जा रही है। इस मौके पर बीपीओ किशन भगत आदि मौजूद थे।

ग्राम समाचार,पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें