Pakur News: अमड़ापाड़ा 5000 से अधिक बिजली का बिल बकाया होने के कारण 40 उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन.


ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड जिले के कार्यपालक अभियंता निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के वैसे बिजली उपभोक्ता जिनका बकाया बिल 5000 हजार या उस से अधिक है उनका बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है।बीते दिन सोमवार को छापेमारी अभियान चलाकर अमड़ापाड़ा बाजार, बासमती, पाडेरकोला , बोहरा, बास्कन्द्री, कोलखिपाड़ा, आदि जगहों पर  5000 हजार से अधिक बकाया बिल रखने वाले करीब 40 उपभोक्ताओं का बिजली  कनेक्शन काट दिया गया। इस मौके पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता दुर्गा शंकर सिंह ने बताया कि वैसे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल 5000 से अधिक है वे जल्द से जल्द अपना बकया बिल जमा कर दे अन्यथा उनका भी बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अपील किया की सरकार के द्वारा जारी ब्याज माफी योजना का लाभ अवश्य ले जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं का ब्याज माफ किया जा रहा है। जिसकी अवधि 30 सितम्बर तक है। इस दौरान सहायक अभियंता राजेश बिरुआ,सुपरवाइजर श्याम कुमार (राजा), हीरालाल महतो, अरुण कुमार , राजेन मुर्मू के अलावे इत्यादि विधुत कर्मी मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें