Jamtara News: पीडीएस डीलरों की बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश


आपूर्ति पदाधिकारी ने की सभी पीडीएस डीलरों के साथ बैठक।

ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा):

नाला प्रखंड सभागार में आपूर्ति पदाधिकारी सह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जॉन कुमार मरांडी ने पीडीएस डीलरों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के विभिन्न पहलुओं तथा सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के बारे में सभी पीडीएस डीलरों को जानकारी दी साथ ही वर्तमान में चल रहे कोविड-19 को लेकर सभी पीडीएस डीलरों को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में लाभुकों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर केसीसी लोन के बारे में सभी किसानों तथा लाभुकों को जानकारी देने एवं प्रेरित कर उन्हें अधिक से अधिक कृषि लोन से आच्छादित करने की भी बात कही गई इस अवसर पर आपूर्ति पदाधिकारी जॉन कुमार मरांडी ने सभी पीडीएस डिलरों को कहा कि खाद्यान्न उठाव तथा वितरण ससमय सुनिश्चित करें । कहा कि विगत 6 माह से वैसे लाभार्थी/ लाभुक जो खाद्यान्न उठाव नहीं किए हैं उन्हें खाद्यान्न उठाव करने का निर्देश दिया जाए साथ ही अगर  खाद्यान्न उठाव नहीं करते हैं तो इस स्थिति में उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने अपने -अपने क्षेत्र में सभी डीलरों को कोविड-19 तथा फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रचार- प्रसार करते हुए सभी डीलरों तथा लाभुकों को आच्छादित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नाला सीएचसी के मलेरिया सुपरवाइजर अहमद रजा परवेज ने भी एमडीए के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी बताया कि 26 से 30 तारीख तक यह कार्यक्रम चलाया जाना है जिसके तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पीडीएस डीलरों को प्रचार प्रसार करते हुए लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर नाला सीएचसी के मलेरिया सुपरवाइजर अहमद रजा परवेज,प्रभारी कृषि पदाधिकारी निमाई देवांशी, संगणक गयासुद्दीन अंजाम के अलावे उज्जवल घोष ,शांति घोष, धरम चंद्र माजी, नेपाल मंडल ,निरोध दास, जगन्नाथ दास, निवास पाल, श्रीधाम मंडल, रघुनाथ मंडल, भूटुक बाउरी, हरिपद बाउरी ,जगबंधु सिंह ,निभाई सिंह,नोनी प्रसाद सिंह, काजल राउत ,सुबोध चंद्र दास ,अनिल बाउरी ,,मोहम्मद डालीम, मोरसालिम अली, अतुल गोराई, बनमाली ठाकुर, समर भट्टाचार्य, नंदलाल राय, आयेन चन्द्र माजी के अलावे  जन वितरण प्रणाली के अन्य दुकानदार मौजूद थे।

फोटो ---पीडीएस डीलरों के साथ बैठक करते आपूर्ति पदाधिकारी जॉन कुमार मरांडी।

मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा) . 


Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें