Jamtara News: सहिया एवं सेविका का एक दिवसीय प्रशिक्षण


सहिया, सहियासाथी एवं सेविका का एमडीए 2021 का एक दिवसीय  प्रशिक्षण सम्पन्न ।

ग्राम समाचार ,नाला ( जामताड़ा):

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नाला सीएचसी के सभागार में सहिया, सहिया साथी तथा सेविका को एमडीए 2021 का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नदिया नंद मंडल की देखरेख व पर्यवेक्षण में हुई। प्रशिक्षक के रूप में मलेरिया सुपरवाइजर अहमद रजा परवेज, पीसीआई रविकांत झा तथा एमपीडब्ल्यू रंजीत भारती के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस क्रम में फाइलेरिया के विभिन्न लक्षण तथा बचाव को लेकर विभिन्न जानकारी दी गई तदुपरांत बताया गया कि 26 जुलाई से 30 जुलाई तक यह कार्यक्रम किया जाना है। इस क्रम में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को घर-घर जाकर 2 दिन चिन्हित बच्चों एवं लोगों को दवा खिलाने का निर्देश दिया गया वहीं 3 दिन आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित बुथ-डे के दिन लक्षित आयु वर्ग के बच्चों तथा लोगों को दवा खिलाई जाएगी।इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नदिया नंद मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 26 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाना है जिसमें 2 दिन घर-घर कार्यक्रम तथा 3 दिन बुथ एक्टिविटी के तहत निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों एवं लोगों के बीच दवा खिलाई जाएगी। आज के इस प्रशिक्षण शिविर में मान कुमारी घोष, रासमनी महतो,श्रावणी दास, चाइना दास ,बबीता भुंई, शर्मिला बेसरा ,रिता गोरांय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

फोटो -- प्रशिक्षण लेते सहिया, सहियासाथी एवं अन्य।

मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला( जामताड़ा)

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें