Godda News: खेलकूद एवं कला संस्कृति जगत ने दी ट्रेजेडी किंग एवं ओलंपियन केशव दत्त को श्रद्धांजलि



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  शहर के खेलकूद एवं कला जगत से जुड़े लोगों ने गुरुवार शाम भारतीय सिनेमा जगत के ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर करिश्माई अभिनेता दिलीप कुमार को तथा 1948 और 1952 के ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के महत्वपूर्ण सदस्य केशव दत्त के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। स्थानीय कुश्ती-कक्ष में आहूत सभा को सम्बोधित करते हुए जहां जिला खेल, कला-संस्कृति एवं पर्यटन पदाधिकारी राहुल कुमार ने दिलीप कुमार के जीवन संघर्ष एवं फिल्मी सफर के साथ-साथ प्रसिद्ध ओलम्पियन हॉकी प्लेयर स्व. दत्त की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला वहीं कला-संस्कृति के जिला संयोजक सह हॉकी-कुश्ती जिला सचिव सुरजीत झा, अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, डॉन बोस्को स्कूल के निदेशक अमित राय, रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के सचिव मनीष सिंह, समाजसेवी सौरभ परासर उर्फ बच्चु झा एवं प्रसिद्ध गायक मिथिलेश कुमार ने दिवंगत विभूति द्वय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जुड़े खास तथ्यों को रेखांकित करते हुए अपनी शब्दांजलि दी और इनके निधन को क्रमशः हॉकी व हिंदी फिल्म जगत के एक युग का अंत बताता। उक्त वक्ताओं के अलावा अखिल कुमार झा, आशुतोष झा, शिवेंद्र झा, दयाशंकर, गुरुकुल डांस एकेडमी की निदेशिका आरती कुमारी एवं मुकेश कुमार, विद्या विहार स्टडी सर्किल के निदेशक आशीष कश्यप एवं राजा सिंह ने उन्हें दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें