Godda News: अनलॉक झारखंड पर शैक्षणिक संस्था नहीं खुलेंगे


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक आज 1 जुलाई से पूरे झारखंड में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है| लोग अभी सिर्फ आधे संसाधन का प्रयोग कर सकेंगे| अगर हालात इसी तरह काबू में रहे तो स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को पूरी तरह से समाप्त करने की प्रक्रिया की उम्मीद की जा सकती है:-

1. सब जिलों में सभी दुकानें 8 बजे अपराह्न तक खुल सकेंगी l

2. सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय 50% मानव संसाधन के साथ खुल सकेंगे l

3. शनिवार की शाम 8 बजे से सोमवार के सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें ( सब्जी-फल - किराना की दुकान सहित) बंद रहेंगी l स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान और दूध के स्टोर खुले रहेंगे l

4. सिनेमा हॉल, बार, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे l

5. स्टेडियम, gymnasium, और पार्क खुल सकेंगे। 

6. समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे l

7. आँगन वाणी केंद्र बंद रहेंगे पर लाभुकों को घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी l

8. 50 व्यक्ति से अधिक के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा l

9. Banquet हाल और सामुदायिक भवन खुल सकेंगे परंतु 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा। 

10. धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे l

11. जुलूस पर रोक जारी रहेगी l

12. राज्य के अंदर बस परिवहन की अनुमति दी गई। 

13. अंतरराज्यीय बस परिवहन पर रोक जारी रहेगी l

14. पब्लिक परिवहन वाहन नियम द्वारा निर्धारित संख्या में यात्री को बैठा सकते हैं। 

15. भारत sarkar द्वारा आयोजित परीक्षा करायी जायेगी। 

16. राज्य के द्वारा कराने वाली परीक्षा स्थगित रहेंगी l

17. मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी l

18. निजी वाहन से राज्य के अंदर एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए ई पास आवश्यक नहीं होगा। 

19. दूसरे राज्य से झारखंड आने के लिए या झारखंड से दूसरे राज्य जाने के लिए ई पास आवश्यक होगा l

20. दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले को 7 दिन का होम quarantine नहीं होगा l आगंतुकों की व्यापक टेस्टिंग की जाएगी। 

21. सार्वजानिक स्थान पर मास्क पहनना और सामजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है l

22. आदेश के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धारा अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी l

23. उक्त आदेश अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा l

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें