Godda News: पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य वृद्धि के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल पंप पर किया प्रदर्शन






ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 19 -7- 2021 दिन सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमीटी के निर्देशानुसार पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमत में लगभग प्रतिदिन वृद्धि के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी गोड्डा के द्वारा जिला के विभिन्न पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया गया एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया गुड्डा भागलपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जिला अध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया इस हस्ताक्षर अभियान में जिला प्रभारी अशोक वर्मा जिला प्रवक्ता राजीव मिश्रा सोशल मीडिया प्रभारी राकेश रोशन,शिशिर ठाकुर, विनय पंडित, विनय ठाकुर, प्रियव्रत झा, शिशिर ठाकुर यहायहा अंसारी अमित झा, जुगनू, शशि चौरसिया, हिमांशु शेखर, पंकज सिंह ,अशोक मोदी, अशोक यादव, दिलीप मंडल ,अमित कुमार झा, आशीष झा, शैलेंद्र यादव सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। अमित बोस संथाल परगना सोशल मीडिया प्रभारी एवं सज्जन कुमार झा के नेतृत्व में रिलायंस पेट्रोल पंप देवघर रोड पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार मोहम्मद तबरेज विजयकांत, शंभू ठाकुर, श्रीकांत, अशोक यादव, अमरीश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इंटक अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में भर्तियां पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में अमरेंद्र कुमार अमर आशीष कुमार सिंह दिलीप सा इधर ठाकुर पंकज शर्मा, जॉनी यादव, सुमन यादव, मृत्युंजय मंडल सहित अनेकों कांग्रेस जन उपस्थित होकर केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई। इस तरह गोड्डा जिला स्थित सभी प्रखंड में कांग्रेस के प्रखंड कमेटी युवा कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस ओबीसी मोर्चा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एससी एसटी एससी एसटी प्रकोष्ठ सहित सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पेट्रोल डीजल एवं गैस की कीमत में वृद्धि को लेकर दमदार प्रदर्शन किया गया जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा यथाशीघ्र इस विरोध प्रदर्शन एवं हस्ताक्षर अभियान की कॉपी का हस्ताक्षर प्रदेश कांग्रेस कमिटी रांची को समर्पित की जाएगी।

             

_________________________

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें