Godda News: धान अधिप्राप्ति को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक







ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 05.07.2021 को अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में धान अधिप्राप्ति को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2020-21 को लेकर विभिन्न विषय यथा- पैक्स द्वारा अधिप्राप्ति धान, एफपीओ द्वारा अधिप्राप्ति धान, किसानों को राशि भुगतान की स्थिति, अधिप्राप्त धान को राइस मिल भेजने हेतु परिवहन की व्यवस्था, सीएमआर की समीक्षा, जूट बोरा की उपलब्धता सहित अन्य विषयों को लेकर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में धान अधिप्राप्ति से संबंधित आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया साथ ही अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में धान अधिप्राप्ति को लेकर लैम्प्स/ पैक्स की जानकारी, बैठक में धान अधिप्राप्ति केंद्रों की भौतिक स्थिति/ लैम्प्स/ पैक्स की स्थिति पर गहन विचार विमर्श किया गया साथ ही विभिन्न पैक्स धान क्रय केन्द्र में चल रहे कार्याें की वास्तुस्थिति का जायजा लिया। बैठक में कहा गया कि निबंधित किसान सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर लैम्प्स/ पैक्स में धान का विक्रय करें इसके अलावे उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निदेश दिए गए। बैठक में धान अधिप्राप्ति से संबंधित, चावल मिल का अधिप्राप्ति केंद्रों के साथ संम्बद्वता की समीक्षा, मीलरों से वार्तालाप, आधिप्राप्त धान को अधिप्राप्ति केंद्रों से संवद्व चावल मिल में सुचारू तथा व्यवस्थित तरीके से परिवहन के कार्यों की समीक्षा भी की गई। बैठक में खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में धान अधिप्राप्ति को लेकर लैम्प्स/ पैक्स की तैयारी, मीलरों से पूछताछ कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में धान अधिप्राप्ति केंद्रों के संबंध में पाकुड़ राइस मिल एवं दुमका राइस राईस मिल के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए| उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा गया कि अपने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पीडीएस डीलरों के साथ बैठक कर आ रही समस्याओं को यथाशीघ्र दूर कर कार्यों में तेजी लाएं। साथ ही एसडीओ ने कहा कि अगर कहीं कोई परेशानी आ रही हो तो अविलंब इसकी सूचना हमें दें ताकि उसके अनुरूप कार्यों को बेहतर ढंग से किया जा सके। उपरोक्त बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी सह विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार, सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, जिलें के सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, गोड्डा जिले के सभी धान अधिप्राप्ति केंद्र प्रभारी, सभी पैक्स/लैम्पस/ एफपीसी अध्यक्ष/ प्रबंधक जिला गोड्डा, मेसर्स गणेश राइस मिल पाकुड़, मेसर्स अमोलिका राइस मिल रानेश्वर दुमका, मेसर्स पी0एस0 एग्रो राइस मिल जामा दुमका, वैष्णवी मल्टीग्रेन्श राइस मिल देवघर, पवन कुमार परिवहन अभिकर्ता राजस्व जिला गोड्डा, एफसीआई के प्रतिनिधि देवघर सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें