Godda News: अपर समाहर्ता ने राजस्व की समीक्षा बैठक की




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में द्वारा क्रमशः राजस्व / ईसीएल / भू अर्जन/ परिवहन विभाग/ मत्स्य विभाग/ खनन विभाग/ उत्पाद विभाग/ नगर परिषद/ सहित अन्य विभाग की समीक्षा की गई। अपर समाहर्ता के द्वारा सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि विशेष अभियान चलाकर सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द करें। अपर समाहर्ता द्वारा क्रमशः राजस्व / ईसीएल / भू अर्जन/ परिवहन विभाग/ मत्स्य विभाग/ खनन विभाग/ उत्पाद विभाग/ नगर परिषद सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। जिन विभागों के राजस्व वसूली से संबंधित रिपोर्ट में कमी पाई गई। उस विभागों के प्रधान को लक्ष्य के अनुरूप हासिल करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सरकारी परियोजनाओं के लिए भूमि से संबंधित मामलों की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपर समाहर्ता ने सभी विभागीय प्रधानों को निर्देश देते हुए कहा कि वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली नहीं हो पा रही है इस संबंध में सभी विभागीय प्रधान को लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किए गए। अपर समाहर्ता ने सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि विशेष अभियान चलाकर सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द करें। समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता के द्वारा उपस्थित सभी कर्मियों को पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने पेंडिंग पड़े कार्यो को पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कर उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों का संपादन ससमय पूर्ण किया जा सके। बताया गया कि अधिकांश जमाबंदी रैयतों की मृत्यु काफी पूर्व हो चुकी है एवं उत्तराधिकारी नामांतरण न होने के फलस्वरूप अभी भी जमाबंदी, मृत रैयतों के नाम से ही कायम है। ऐसे में उक्त जमाबंदी रैयतों के उत्तराधिकारियों को बंशावली के आधार पर अन्य सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभ उपलब्ध नही कराया जा रहा है। ऐसी स्थिति में वर्तमान उत्तराधिकारियों को सही तरीके से उन तक लाभ नही पहुंच पाता है। इसको लेकर विभिन्न प्रखंडों के अंचल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उत्तराधिकारी नामांतरण से संबंधी कार्रवाई करने के कार्य को लेकर प्रत्येक प्रखंडों में कैंप लगाकर उत्तराधिकारी नामांतरण से संबंधी कार्य किए जाए। निबंधन एवं राजस्व वसूली के संबंध में विस्तार पूर्वक दिशा निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वसूली में कोई किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिले में किसानों के लिए कोल्ड स्टोर के लिए भूमि की खोज कर प्रखंड मुख्यालय में जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों को बनाने के निर्देश दिए गए। पीएम किसान लाभूकों के लिए वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में क्रमशः 5% एवं 10% लाभूकों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किए जाएं। अपर समाहर्ता के द्वारा प्रधानी नियुक्ति मामले पर विचार विमर्श करते हुए यथाशीघ्र मामलों का निष्पादन कर नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। आपदा प्रबंधन से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श करते हुए संबंधित मामलों के निष्पादन करने के निर्देश दिए गए। एसी के द्वारा मोटर ड्राइविंग स्कूल को लेकर बताया गया कि जिले में जल्द से जल्द भूमि की जांच कर मोटर ड्राइविंग स्कूल प्रारंभ किए जाएंगे ताकि जिले में रोजगार के अवसर में प्रदान किए जा सकेंगे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार, भू अर्जन पदाधिकारी गोड्डा कुमुदिनी टुडू, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अभय कुमार, विभिन्न प्रखंडों के अंचलाधिकारी, एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें