Godda News: सुपोषित गोड्डा कार्यक्रम का एक दिवसीय कार्यशाला किया गया

 *सूचना भवन, गोड्डा*

====================

*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*

====================

*प्रेस विज्ञप्ति संख्या-894*

*दिनांक :- 28/07/2021*

================== =



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 28.07.2021 को समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त गोड्डा चंदन कुमार की अध्यक्षता में अति गंभीर कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन "सुपोषित गोड्डा" कार्यक्रम से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सुपोषित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं डीएमएफटी के वित्तीय सहयोग एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहायता की मदद से इस कार्यक्रम को जिले के सभी 9 प्रखंडों में चलाया जाना है। इसके अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में जो भी 0 से 05 साल के बच्चे हैं उन सभी का स्क्रीनिंग करते हुए उनमे से उनके समतुल्य बच्चों की खोज करनी है तत्पश्चात यह निर्धारित किया जाएगा कि उन कुपोषित बच्चे का इलाज किस स्तर पर किया जाएगा। यदि बच्चे अति गंभीर कुपोषित पाये जाते हैं तो उस तरह के बच्चों को एमटीसी भेजा जाएगा और यदि बच्चा अति गंभीर कुपोषित नहीं है तो सामुदायिक स्तर पर ही बच्चों का प्रबंधन किया जाएगा। उक्त कार्यशाला में उप विकास आयुक्त  के द्वारा यह निदेश दिया गया कि इस कार्यक्रम को आरंभ करने में पहले ही बहुत विलंब हो चुका है इसलिए इसमें जितनी भी प्रक्रियाएं हैं सभी को यथाशीघ्र पूर्ण कर आरंभ किए जाए ताकि गोड्डा जिले को कुपोषण से मुक्त किया जा सके। उन्होंने गोड्डा जिले से कुपोषण को समाप्त करने हेतु सभी विभागों के बीच में समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। उक्त बैठक में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी , यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री रूपक दीक्षित एवं स्टेट से आए हुए रिसोर्स पर्सन विकास सीट, रीमा सहित अन्य कार्यालय कर्मी मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें