Chandan News:सड़क किनारे बन रहे नाली निर्माण में टूटे नाली को जांच करने पहुंचे बीडीओ राकेश कुमार

 ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर ओपी अंतर्गत भैरोगंज, लालपुर बाजार स्थित एन एच 333 ए मुख्य सड़क किनारे बन रहे नाले में भारी अनियमितता को प्रखंड क्षेत्र के सभी मीडियाकर्मियों के माध्यम से प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जहां संवेदक के मनमानी के कारण नाली निर्माण में घटिया किस्म का मटेरियल बालू, गिट्टी की अधिक मात्रा एवं सीमेंट नाम मात्र, एवं पतला राड नाली की चौड़ाई की गेपिंग पर देकर निर्माण कराया जा रहा था। जिस कारण स्थानीय दुकानदार के आगे पर बने नाले पर बाइक चढ़ते ही नाला ध्वस्त हो गया था। जो मीडिया के स्तर से अनियमितता की उजागर किया गया था।



 जिसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार उक्त स्थल पर पहुंचकर ध्वस्त नाले को बारीकी से मुआयना किया गया। हालांकि वीडियो राकेश कुमार के पहुंचने से पहले ही संवेदक अपने मुंशी के द्वारा ध्वस्त हुए नाले को मरम्मत कर दिया गया था। हालांकि इस संबंध में घटिया किस्म के बन रहे नाली निर्माण की लोगों से जानकारी तो जरूर लिए गए हैं,अब देखना है कि नाली निर्माण कार्य की एस्टीमेट के अनुसार कार्य को लोगों तक पहुंचती है या फिर ठंडे बस्ते में डाल दिए जाते हैं। 



जबकि यह मामला 333 ए भैरोगंज बाजार के सिमुलतला कटोरिया मुख्य सड़क की है। जो जांच का विषय बनती है। इधर नाली निर्माण में हो रही अनियमितता को देख स्थानीय दुकानदारों अपनी ओर से नाली दुरुस्त कराने को मजबूर है। इस मौके पर कल्याण पदाधिकारी भोला दास बीपीआरओ हरिमोहन कुमार मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें