बांका न्यूज: नगर सौंदर्यीकरण के तहत जीर्ण सीर्ण तालाब को विकसित करते हुए एक पर्यावरण अनुकूल पार्क विकसित किया जाएगा

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। 

बांका शहर में नगर सौंदर्यीकरण के तहत जिला परिवहन कार्यालय, बांका के समीप स्थित जीर्ण सीर्ण तलाब को विकसित करते हुए एक पर्यावरण अनुकूल पार्क विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इसी के मद्दे नजर आज दिनांक 14.07.2021 को जिला पदाधिकारी के द्वारा इंडियन ऑयल पेट्रोनस के जेनरल मेनेजर प्रदीप कुमार सरकार के नेतृत्व में आयी पाँच सदस्यीय टीम के साथ म्यूजिक्ल फाउन्टेन पार्क के विकास के संबंध में विमर्श किया गया। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर इंडियन ऑयल पेट्रोनस टीम के साथ जिला 


स्तरीय पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया गया । म्यूजिक्ल फाउन्टेन पार्क में सभी उम्र के लोगों को ध्यान में रखते हुए इंटरटेन्मेंट जोन बनाने की योजना है। इस पार्क में पर्यावरण हितकारी एवं उसके अनुकूल उपकरणों का प्रयोग किया जायेगा। पार्क में चारों तरफ पाथ वे, सेल्फी प्वांइट, योगाजोन एवं बच्चों के लिए खेल जोन के साथ बाल फाउन्टेन, हैगिंग, गार्डेन एवं फुडकोर्ट विकसित किया जायेगा। जिला पदाधिकारी के द्वारा समय सीमा निर्धारित करते हुए विस्तृत रूप रेखा के साथ डी०पी०आर० तैयार करने का निर्देश इंडियन ऑयल पेट्रोनस के जी०एम० को दिया गया। इस टीम के द्वारा विगत दिवस अमरपुर प्रखंड में स्वास्थ्य संबंधी मामलों को लेकर अमरपुर का दौरा 


किया गया। जहाँ पर इनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधी ऑपरेशन थियेटर एवं उत्कृष्ट प्रसव गृह के निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण कर विस्तृत योजना तैयार की जाएगी। इसके साथ ही टीम के द्वारा स्थल निरीक्षण के उपरान्त 15 दिनों के अंदर विस्तृत योजना एवं रूप-रेखा जिला पदाधिकारी से साझा की जाएगी। आज के निरीक्षण में उप निर्वाचन पदाधिकारी, बांका, इंडियन ऑयल पेट्रोनस के जेनरल मेनेजर प्रोदीप कुमार सरकार एवं उनके टीम आई०टी० मैनेजर बांका, नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी, बाका अंचलाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे । 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें