बांका न्यूज: डिप्टी सीएम ने बांका के अफसरों के साथ मैराथन बैठक में आपदा प्रबंधन, बाढ़ सुरक्षा व चंदन पुल के निर्माण को लेकर दिए खास दिशा निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। 

रेणु देवी, माननीया उपमुख्यमंत्री बिहार - सह - प्रभारी मंत्री बांका जिला द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय सभागार बांका में बाढ़ अनुश्रवण एवं विकास संबंधी योजनाओं की समीक्षा की गयी । सर्वप्रथम सुहर्ष भगत, जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा बिहार सरकार का लोगो का मोमेन्टों देकर उपमुख्यमंत्री सह– जिला प्रभारी मंत्री का स्वागत किया गया। इस मोमेन्टों को धोरैया के प्रवासी कारीगरों द्वारा बनाया गया। गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत इन कारीगरों को वित्तीय सहायता देते हुए रोजगार उपलब्ध कराया गया है। बैठक में 

उपस्थित जयंत राज, मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग, गिरधारी यादव सांसद बांका, रामनारायण मंडल विधायक बांका,मनोज यादव विधायक बेलहर एवं निक्की हेम्ब्रम विधायक कटोरिया को जिला प्रशासन बांका द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् उपमुख्यमंत्री, बिहार सह प्रभारी मंत्री बांका के अनुमति से बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गयी। जिला पदाधिकारी के द्वारा बाढ़ एवं सुखाड़ से संबंधित कार्यों के संबंध में बताया गया कि बांका जिला में 11 अंचल है, जिसमें 185 पंचायत है। बाढ़ के कारण जिले के 74 पंचायत प्रभावित होते हैं। इसके आलावे नदी के किनारे गांव की संख्या 176 है। जिसकी आवादी 160000 (एक लाख साठ हजार) है। बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए जिलें में 1100 किलो पॉलिथीन की व्यवस्था की गयी है। साथ ही 93 शरणस्थल के रूप में चयनित किया गया है। चांदन डैम में 66 गोताखोरों को चिहिन्त किया गया है, इसके 

आलावे 39 बचाव टीम तैयार किये गये है। पिछले दो वर्षों में बांका । जिला में अच्छी वर्षा हुई है। जून 2021 में 403 मि०मी० वर्षा हुई है, जो 113 प्रतिशत है। फिहलाल जिले में बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति नहीं है । पशुओं के लिए पशु चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, इसके अलावे वर्षा के कारण रोग से प्रभावित पशुओं के लिए औषधि की उपलब्धता पर्याप्त है । कोविड - 19 की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि, जीविका के माध्यम से एक माह में 30 लाख मास्क बनवा कर पंचायत एवं प्रखंडों में वितरण किया जा चुका है । कोविड - 19 को लेकर कुल 337224 (तीन लाख सैतीस हजार दो सौ चौबीस) व्यक्तियों का वैक्सिनेसन किया जा चुका है। प्रथम डोज 275122 (दो लाख पचहतर हजार एक सौ बाईस), व्यक्तियो को एवं द्वितीय डोज 62102 व्यक्तियों को वैक्सिनेशन दिया जा चुका है। 

जिला में ब्लड बैंक के संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ दिलीप कुमार को प्रशिक्षण के लिए नामित किया गया है। साथ ही लाईसेंस हेतु सभी आवश्यक कागजात विभाग को भेज दिया गया है। सी०टी०स्कैन के लिए जगह चिहिन्त कर एजेंसी को उपलब्ध करा दिया गया है। अगस्त में सी०टी०स्कैन स्थापित कर दिया जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट का सिविल वर्क शुरू कर दिया गया है। इसकी समाप्ति के तुरंत बाद ऑक्सीजन प्लांट डी०आर०डी०ओ० के द्वारा स्थापित कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा स्मार्ट क्लासेस के संबंध में बताया गया कि कोविड - 19 के कारण बांका जिला के विद्यालयों का पठन पाठन कार्य अवरूद्ध रहने के कारण वर्ग 1 से लेकर 12 तक के छात्र/छात्राओं का पठन-पाठन स्थगित है। बच्चे विद्यालय नहीं आ रहें है। इस कारण स्मार्ट क्लास का संचालन बंद है। जिले के 201 विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में सभी बच्चों को 

ऑनलाईन क्लास की व्यवस्था उपर्युक्त कन्टेन्ट के आधार पर की जा रही है। जिनके पास स्मार्ट / Android मोबाईल एवं टी०वी० की सुविधा है वो इनका लाभ उठा रहे है। जिले में 19280 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। विद्यालय खुलने के उपरान्त पुनः सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था फेस टू फेस की जाएगी। मध्याह्न भोजन के अंतर्गत 2021 विद्यालयों में संचालित है, जिसमें 274210 छात्र छात्राएँ लाभान्वित होती है। अभी पका पकाया भोजन विद्यालय में नहीं मिल रहा है। परन्तु निदेशालय के निदेश के अनुसान सभी बच्चों को खाद्यान्न वितरित किया जाता है एवं परिवर्तन मूल्य निदेशालय स्तर से सीधे बच्चों के खाते में राशि भेजी जाती है। लगभग प्रत्येक माह 7.50 हजार क्विंटल खद्यान्न वितरित की जाती है। इस समय अप्रैल, मई एवं जून का खाद्यान्न वितरित की जा रही है। जिसका अनुश्रवण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन ) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के प्राथमिक सूची में कुल 1420 भूमिहीन लाभूक है, जिसमें से 46 लाभुकों को भूमि क्रय करने हेतु 60 हजार रूपये का भुगतान बांका 

जिलान्तर्गत किया गया है । भुमि क्रय करने वाले लाभुकों में से कुल 13 लाभुको को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गयी है। इसके आलावे उपमुख्यमंत्री द्वारा मनरेगा अन्तर्गत मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार देने हेतु जॉब कार्ड की संख्या को बढ़ाने का निदेश दिया गया है। सांसद गिरिधारी यादव द्वारा नल जल योजनान्तर्गत पम्प ऑपरोटरों को 3-4 साल से भुगतान नहीं किये जाने - का मामला उठाया गया था। उपमुख्यमंत्री द्वारा उक्त पम्प ऑपरोटरों के लंबित बकाया भुगतान नियमानुसार करने का निदेश दिया गया। सात निश्चय के तहत हर घर नल जल योजना बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और जहाँ भी नल-जल नहीं पहुँचा है वहाँ पर नल पहुँचाने की सरकार की प्राथमिकता है। वहीं नगर क्षेत्र में चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री ने नगर 

परिषद् को नाला निर्माण के दौरान लेवल का ध्यान रखने का निर्देश दिया। जयन्त राज, मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग एवं रामनारायण मंडल विधायक बांका द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी बांका को निदेशित किया गया कि, बौंसी मंदार क्षेत्र में पर्यटन एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपन कराया जाय । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत मानक से कम अनाज देने की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि, लाभुकों को मानक के अनुरूप अनाज दिया जाय साथ ही सही मात्रा में लाभुक को अनाज मिले इसके लिए जन वितरण प्रणाली के दुकानों का समय -समय पर औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी एवं खान निरीक्षक को संयुक्त रूप से मिलकर जिले में ओभरलोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाने तथा जिले में बालू के अवैध उत्खन्न करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया 

गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक को निदेशित किया गया कि, बालू के अवैध उत्खन्न करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने एवं ओभरलोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। बैठक के पूर्व उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार द्वारा समाहरणालय कैम्पस में बने जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र – सह जिला आपदा नियंत्रण कक्ष, बांका का निरीक्षण किया गया। बैठक में जयन्त राज ग्रामीण विकास मंत्री, गिरीधारी यादव सांसद बांका, रामनारायण मंडल पूर्व मंत्री - सह - विधायक बांका, मनोज यादव विधायक बेलहर, निक्की हेम्ब्रम विधायक कटोरिया, सुहर्ष भगत जिला पदाधिकारी बांका, अरविंद कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक बांका, रविप्रकाश उप विकास आयुक्त बांका, माधव कुमार सिंह अपर समाहर्ता, महफुज आलम, निदेशक, डी०आर०डी०ए०, बांका के साथ - साथ जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे ।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें