ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना परिसर में सोमवार को थाना के पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने थाना में ड्राइवर के रूप में पदस्थापित बिहार पुलिस के मृत जवान महेश कुमार के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष पाठक, एएसआई मनोज कुमार,एएसआई आशुतोष
कुमार एएसआई मनोज कुमार सिंह, सहित थाना के डीएपी एवं होमगार्ड जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मालूम हो कि गया जिला के चेरकी थाना के डिरावां गांव निवासी बिहार पुलिस के जवान महेश कुमार जो बांका जिला बल कार्यरत थे। पंजवारा थाना से छुट्टी लेकर अपने गांव गए थे।और वहीं उनकी संदेहास्पद मौत हो गई। जिस पर पंजवारा थाना के पुलिस कर्मियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें