बौंसी न्यूज: बौंसी प्रखंड के चांदन डैम से जल्द होगी गाद की सफाई

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी प्रखंड के चांदन डैम के गाद की सफाई की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। उपमुख्यमंत्री रेनू देवी ने शुक्रवार को बताया कि, बौंसी के चांदन डैम का जल स्तर खत्म होने के बाद जल्द ही गाद की सफाई कराई जाएगी। विभागीय बैठक में पहुंची उपमुख्यमंत्री रेनू देवी ने बताया कि, विभागीय अधिकारी से बातचीत की गई है। जिसके आधार पर कहा गया है कि, जल्द से जल्द चांदन डैम का जल स्तर खत्म होने के बाद गाद की सफाई कराई जाए। वहीं बांका सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि, बिहार की सबसे बड़ी गाद निकासी की प्रक्रिया जल्द 

ही शुरू की जाएगी। चांदन डैम का जलस्तर खत्म होते ही वहां गाद निकालने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। गाद निकासी को लेकर तैयारियां शुरू से ही चल रही है और अब इसे अमलीजामा पहनाने का वक्त आ गया है। मालूम हो कि, चांदन डैम में गाद भरने की वजह से पानी की भंडारण क्षमता काफी घट गई है। जिसके कारण पानी चांदन नदी में बहुत जल्द ही स्पेल करने लगता है। जिसकी वजह से पानी को चांदन नदी में छोड़ना पड़ता है। गाद निकालने के बाद चांदन डैम में काफी मात्रा में पानी का भंडारण हो सकता है। जिससे किसानों को काफी फायदा होगा। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें