बांका न्यूज़ : जिले में पंचायत चुनाव की तैयारी की गतिविधियां हो गई प्रारंभ

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। 

जिले में कार्मिक कोषांग एवं ई०वी०एम० कोषांग के गठन के साथ ही जिले में पंचायत चुनाव की तैयारी की गतिविधियाँ प्रारंभ हो गयी है। इस क्रम में अपर सर्माहत्ता, राजस्व, बांका की अध्यक्षता में समाहरणालय के मिनी सभागार में बैठक की गयी । निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को कार्मिक कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। कार्मिक कोषांग के द्वारा पूर्व में विद्यान सभा चुनाव के समय डाटावेस की तैयारी कर ली गयी थी। जिसे वापस संबंधित कार्यालयों को भेज कर 15 जुलाई तक सत्यापन प्रतिवेदन 

की मांगी गयी है । सत्यापन प्रतिवेदन के प्राप्त होते ही जिले में पंचायत निर्वाचन में प्रतिनियुक्त किये जाने वाले पदाधिकारियो/ कर्मियों का डाटावेस अद्यतिकृत कर लिया जाएगा। संबंधित कार्यालयों द्वारा जिन कर्मियों अद्यतन सूचना / विवरणी उपलब्ध नहीं करायी जाएगी। उनका वेतन स्थगित कर दिया जाएगा। इस डाटावेस के आधार रेन्डमाइजेसन के माध्यम से विभिन्न चरणों में प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मियों का चयन किया जाएगा। बैठक में निदेशक, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बांका, पंचायतीराज पदाधिकारी बांका, डी०पी०ओ० स्थापना शिक्षा विभाग बांका के अलावे अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थें। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें