बौंसी न्यूज: तकनीकी कौशल विकास केंद्र में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बिहार सरकार द्वारा राज्य के युवाओ को फ्री स्कील प्रशिक्षण देने कि एक योजना शुरू किया गया है। इस योजना में छात्र जिस क्षेत्र में काम करना चाहता उस क्षेत्र में उसे ट्रेनिंग दी जायगी और रोजगार व स्वरोजगार के अवसर दीये जायंगे। बहुत से छात्र सिखाना चाहते हैं पर, कई छात्रों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण नहीं सिख पाते हैं। कुछ छात्रों के पास सीखने के लिए कोई सोर्से नहीं होता है। इसी लिए राज्य के नागरिको को फ्री में ट्रेनिंग के साथ रोजगार भी देने के 

लिए बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन योजना शुरू की गई है। बिहार का कोई भी युवा एवं युवती इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर फ्री प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार या रोजगार प्राप्त कर सकता है। योवाओं को रोजगार में सक्षम बनाने के मकसद से इस योजना को शुरू किया है। इस योजना में बिहार के मजदुर से लेकर युवा या कोई भी जिन्हें रोजगार कि आवश्यकता हो या फिर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता है या फिर कोई अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं। तो इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इसी क्रम में बौंसी प्रखंड क्षेत्र स्थित बिहार कौशल विकास मिशन के तहत तकनीक कौशल विकास केंद्र, एंजेल कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर में नये सत्र के प्रशिक्षण के लिए नये बैच का 


नामांकन का शुभारंभ सोमवार से हो गया है। जानकारी देते हुए संस्थान के संचालक कुमार चंदन ने बताया कि, जो भी छात्र और छात्राएं नामांकन कराना चाहते हैं। वह अपने आधार कार्ड, मैट्रिक के अंकपत्र, बैंक खाता, दो फोटो एवं साथ ही जाति प्रमाण पत्र के साथ संस्थान में आकर जल्द से जल्द नामांकन करा सकते हैं। वहीं उन्होंने जानकारी दी कि, पूर्व से चल रहे बैचों का असेसमेंट अभी तक नहीं हो पाया है। विभाग को बार-बार मेल के द्वारा एवं टेलिफोनिक बात करके असेसमेंट के बारे में संस्थान द्वारा कहा जा रहा है परंतु, विभाग असेसमेंट पर ध्यान नहीं दे रही है। अगर सही समय पर छात्र एवं छात्राओं का एसेसमेंट नहीं हो पाता है तो, छात्र-छात्राओं का दबाव संस्थान के संचालक के ऊपर पड़ता है। आतः विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए। मालूम हो कि, कौशल विकास केंद्र लॉकडाउन के कारण घोर वित्तीय संकट से जूझ रहा है। विभाग द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की जा रही है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें