Bhagalpur News:गोली मारकर गर्भवती महिला की हत्या


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के  हुसैनाबाद के मोगलपुरा मोहल्ले में सोमवार को दिनदहाड़े गोली मारकर एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई। मृतका काजल मोगलपुरा के मोहम्मद छोटू की पत्नी थी। घटना को लेकर मृतका के पिता और जदयू के नगर महासचिव मोहम्मद आरिफ ने बताया कि फेकू मियां का पुत्र इम्तियाज जो अपराधिक घटनाओं में शामिल होने के कारण इन दिनों जेल में बंद है। उसकी पत्नी जेवा खातून और उसके परिजन को यह आशंका है कि इम्तियाज को उसके द्वारा पुलिस से पकडवाया गया है। पुलिस की मुखबिरी करने के शक में इम्तियाज की पत्नी अपने बेटे बादशाह और इंतजार के साथ उसके घर पर पहुंची और उसके बेटों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की घटना में गोली उसकी बेटी काजल को लग गई। काजल 8 माह की गर्भवती थी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से काजल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला का मौत होने के बाद परिजनों के जिद करने पर मृतक महिला को लेबर रूम भेजा गया जहां सीनियर डॉक्टर अनुपमा सिंह ने जांच करने के बाद बताया कि काजल का डेथ होने के कारण उसके बच्चे को निकालना बहुत ही मुश्किल था। महिला इमरजेंसी वार्ड से यहां मृत अवस्था में पहुंची थी। जिसके वजह से बच्चे का भी डेथ हो गया। उल्लेखनीय कि भागलपुर अपराध जगत के बेताज बादशाह रहे फेकू मियां के पुत्रों के द्वारा वर्चस्व की लड़ाई को लेकर लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें