ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
बताते चलें कि भगवान मधुसूदन की रथ यात्रा कोरोना संक्रमण की वजह से लगातार दूसरे साल भी स्थगित कर दी गई है। मसूदन भगवान की रथ यात्रा पर 2 वर्ष से नगर भ्रमण पर रोक लगी है। पूर्व कई वर्षों से इसका पूरे नगर में भ्रमण होता रहा है। भगवान की रथ यात्रा में 50000 से अधिक आसपास के लोग शामिल होते हैं। परंतु इस
वर्ष भगवान की रथ यात्रा नहीं निकाली जाएगी। सिर्फ रस्म अदायगी की जाएगी। भगवान की पूजा अर्चना के साथ कुछ पल के लिए रथ पर सवार कर 5 से 10 कदम चलाया जाएगा। जिसमें 5 से 10 लोगों को ही सम्मिलित होने की अनुमति मिली है। अंचलाधिकारी सह प्रबंध समिति सचिव विजय कुमार गुप्ता ने बताया है कि, कोरोना संक्रमण के कारण सरकारी निर्देशों का ही पालन किया जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें