रेवाड़ी, 1 जून। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सावधानियां बरतने की आवश्यकता है, ऐसा करके संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। कोविड-19 के दृष्टिगत जो भी हिदायतें हैं, उसकी हमें शत प्रतिशत पालना करनी है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देेते हुए बताया कि कोविड के उचित व्यवहार जैसे फेस मास्क, सेनेटाइजर, साफ-सफाई आदि हिदायतों का पालन करके हम सभी कोरोना को हरा सकते हैं। कोरोना काल में अनावश्यक रूप से आमजन को बाहर नहीं निकलना चाहिए यदि जरूरी हो तो तभी घर से निकलें। घर से बाहर निकलते समय हमें सावधानियां बरतनी है, जिसके तहत घर के लिए सामान लाते समय टोकरी, बैग आदि एवं सेनेटाइजर साथ में रखें। चेहरे को मास्क या कपड़े से अच्छी तरह ढक़ कर घर से बाहर निकले। दुकानों में अनावश्यक कुछ ना छूएं और दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखें। एटीएम इस्तेमाल से पहले तथा बाद में हाथों को सेनेटाइजर करें। उन्होंने कहा कि सतर्कता और जागरूकता ही कोरोना से बचाव है, इसलिए हमें इन हिदायतों की पालना करनी है। हम सभी मिलकर हिदायतों का पालन करेंगे तो निश्चित तौर पर कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें