Rewari News : विश्व योग दिवस को लेकर रेवाड़ी शहर में विभिन्न स्थानों पर हुई योगा की रिहर्सल

रेवाड़ी, 19 जून। पतंजलि योगपीठ की तरफ से 7वें अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस पर 50 जगहों पर प्रोटोकोल योगा करवाने के लिए आज रेवाड़ी शहर में सुभाष पार्क, राव तुलाराम स्टेडियम, राव तुलाराम पार्क, सैक्टर-3 आदि में योगा की रिहर्सल की गई।



पतंजलि योगपीठ की तरफ से युद्घवीर पंतजलि और कान्ता महिला पंतजलि व आयुष विभाग के राकेश योगाचार्य ने मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया है, जिन्होंने आज योगाभ्यास कराया।
पतंजलि की तरफ से तैयार किए गए 50 मास्टर ट्रेनर 20 जून और फिर 21 जून को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस पर जिले में अलग-अलग जगहों पर लोगों को प्रोटोकोल योगा करवाएंगे।
इस अवसर पर नप के एमई अजय सिक्का, डा. रमेश यादव, सुभाष चावला, राकेश राव, प्रदीप गुलाटी, चौधरी दलबीर, बलजीत, अरूण गुप्ता भी मौजूद रहे।
बॉक्स
डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस 21 जून को प्रात: 7 बजे से शुरू होगा। उन्होंने लोगों को आह्वïान किया कि वे योगा में बढ़चढक़र भागीदारी करें और स्वास्थ्य लाभ कमाएं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम बाल भवन में आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना काल में सेहत के लिए योग करें। इससे इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी।  उन्होंने कहा कि बच्चे, बड़े, युवा, परिवार के बुजुर्ग, सभी जब एक साथ योग के माध्यम से जुडते हैं, तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि योग दिवस एकजुटता का दिन है। जो हमें साथ लाता है इस बार योग दिवस पर हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग करेंगे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें