रेवाड़ी। सामाजिक एवम् सांस्कृतिक संस्था लावण्या फाउडेशन रेवाड़ी द्वारा नशा मुक्ति पर ऑन लाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अर्न्तराष्ट्रीय नशा विरोधी एवम् रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में 26 जून को आमजन के साथ-साथ विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने एवम् नशे के विरोध में जन आंदोलन चलाने के लिए कलाकारां के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिसके लिए एकल गीत, रागनी, गीत, एकल नृत्य की ऑन लाईन प्रतियोगिताएं करवाई जाऐगी। संस्था के प्रधान भगवान सिंह व सचिव विवके यादव ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान कलाकारों के हुनर को निखारने व उन्हें मंच प्रदान करने के लिए संस्था द्वारा इस तरह की प्रतियोगिताए आने वाले समय में भी करवाई जाएगी। नशे के उन्मूलन के लिए 26 जून को करवाई जाने वाली प्रतियोगिता का मुख्य उद्वेश्य युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल कर नशे के प्रति जागरूकता लाना रहेगा।
Rewari News : नशा एवम रोकथाम दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं होगी, 26 जून शाम 5 बजे तक कर सकते है आवेदन
नशा उन्मूलन के लिए एकल गायन, एकल नृत्य प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागी अपने 3 से 4 मिनट की विडियों किलिपिंग नशे के दुष्प्रभाव विषय पर गीत, रागनी व एकल नृत्य प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगें। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी ट्रैक या लाईव म्युजिक के माध्यम से अपनी प्रस्तुति भेज सकते हैं। प्रतिभागी अपनी विडियों क्लीप के साथ अपना नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड व मोबाईल नम्बर की जानकारी lavanayarewari@gmail.com या मोबाईल नम्बर 9034371234, 9813948502 या 9466168477 पर वाटसअप पर 26 जून सांय 5 बजे तक अपनी प्रविष्टियां भेज सकते है। देरी से भेजी गई प्रविष्टियॉ रद् कर दी जाएगी।
विजेता होगें पुरस्कृत :- नशे पर आयोजित ऑन लाईन प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर विजेता रहने वाली टीमों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित कर भेजा जाऐगा। राज्य स्तर पर विजेता रहने वाले कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए नॉरकोटिक विभाग भारत सरकार को भेजी जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें