ग्राम समाचार, पाकुड़। बुधवार को अनुग्रहित प्रसाद साह समाजिक कार्यकर्ता भारतीय जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी,महान शिक्षाविद,चिंतक डॉ• श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। बलिदान दिवस पर डॉ• श्यामा प्रसाद मुखर्जी का राष्ट्रीय विचार मंच,पाकुड़ के सामाजिक संगठन एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्केट कंपलेक्स में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर बाबूधन मुर्मू,सुनील कुमार सिन्हा,भाजपा नेता हिसाबी राय,विवेकानंद तिवारी,शबरी पाल, विश्वनाथ प्रसाद भगत,बृजेंद्र ओझा,धर्मेंद्र त्रिवेदी,सुशील साहा,अनिकेत गोस्वामी,मंजूर आलम,सुशील साह,वार्ड पार्षद अशोक प्रसाद,प्रवीण मंडल,तौफीक राज,शिखा देवी प्रीति कुमारी,पार्वती देवी,मधुसुदन साहा जीतू सिंह, दिलीप सिंह इत्यादि ने उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुग्राहित प्रसाद साह ने कहा कि राष्ट्रीय अस्मिता के आदित्य प्रतीक डॉ• श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन है।भारत की एकता और अखंडता के लिए उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।आगे उन्होंने कहा कि 23 जून 1953 को श्रीनगर की जेल में उनकी रहस्यमयी मौत हो गई थी।वर्ष 1953 में आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए डॉ•श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर में लागू परमिट सिस्टम को तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर में प्रवेश किए।उन्हें जम्मू कश्मीर पुलिस ने लखनपुर में ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें 44 दिन जेल में रखा गया और 23 जून को उनकी रहस्यमयी ढंग से मौत हो गई थी। डॉक्टर मुखर्जी जिन सपनों को संजोए थे,आज उनका सपना साकार हुआ हुआ है।केंद्र की वर्तमान एनडीए की सरकार ने 370 धारा को समाप्त कर संविधान के काले अध्याय को समाप्त किया है।आज पूर्ण रूप से जम्मू कश्मीर अपने देश में शामिल हो गया है।हम सब डॉक्टर मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।भाजपा नेता हिसाबी राय डॉ• मुखर्जी को याद किया और उनके उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि अखंड भारत के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक,महान शिक्षाविद,जनसंघ के संस्थापक डॉ• श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि और कोटि-कोटि नमन है।
ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें