Pakur News: विश्व जागृति दिवस को ले वर्चुअल बैठक आयोजित.


ग्राम समाचार, पाकुड़। अखिल भारतीय सह संयोजक  अरुण ओझा  के नेतृत्व में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में  झारखंड प्रांत का वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। मौके पर मंच के अखिल भारतीय सह संघर्ष वाहिनी प्रमुख बंदेशंकर सिंह एवं उत्तर पूर्व के क्षेत्रीय संयोजक शचीन्द्र बरियार मुख्य रूप से मौजूद थे। जिसमे आगामी 20 जून को आयोजित होने वाले विश्व जागृति दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में  श्री ओझा ने कहा कि मंच द्वारा कोरोना वैक्सिन को पेटेंट मुक्त कराने की मांग को लेकर यूनिवर्सल एक्सेस टु वैक्सिन एंड मेडिसिन(युवम)अभियान चलाया जा रहा है।जिसके मद्देनजर आगामी रविवार को मंच के द्वारा पूरे देश में विश्व जागृति दिवस मनाया जाएगा।रविवार को संपूर्ण देश में दिन के 11बजे कोरोना की गाईड लाइन का पालन करते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।जिसका उद्देश्य विश्व में कोरोना वैक्सिन व दवाओं का अधिकाधिक उत्पादन हो और विश्व के सभी गरीबों को मुफ्त मिल सके। बैठक का संचालन प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय ने किया।मौके पर प्रांत सह संयोजक अमरेन्द्र सिंह व अंजनी सिन्हा, प्रांत अभियान प्रमुख दिगेश त्रिवेदी के अलावा सभी विभाग संयोजकों सहित पूरी कार्यकारिणी मौजूद थी।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें