Pakur News: अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए सभी बीडीओ/सीओ एवं एम.ओ.आई.सी कटिबद्ध हैं: उपायुक्त


ग्राम समाचार,पाकुड़। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनजर स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड द्वारा माह जून 2021 के दौरान प्रत्येक साप्ताहांत (शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार) कोविड-19 टीकाकरण गहन अभियान प्रारंभ किए जाने का निर्देश प्राप्त है। इसी को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने सदर प्रखंड के नरोत्तमपुर पंचायत भवन में बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया।  उन्होंने ग्रामीणों से आज दिनांक 04 जून से प्रारंभ हुए विशेष साप्ताहांत गहन टीकाकरण अभियान की जानकारी साझा करते हुए बताया कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय है टीकाकरण, और अब झारखंड सरकार द्वारा प्रत्येक साप्ताहांत (शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार) विशेष साप्ताहांत टीकाकरण के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों का अधिक से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। जून माह 2021 के दौरान आज दिनांक 04 जून सहित 05 एवं 06 जून को इस तीन दिवसीय गहन टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी टीकाकरण से पूर्णतया आच्छादित करने की दिशा में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी एवं संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी कटिबद्ध हैं। ग्रामीणों से वार्तालाप के क्रम में उपायुक्त ने लोगों से टीकाकरण के प्रति फैलने वाली भ्रांतियों पर कतई भरोसा न करते हुए अपने साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों एवं अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी टीका का डोज लेने हेतु प्रेरित करने की अपील की। टीका लगवाने से शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। टीका लगवाने के पश्चात् हल्का बुखार आना, टीके वाले स्थान पर हल्का दर्द अथवा मांसपेशियों में दर्द सामान्य है। इनसे न घबराएं। मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मो० शफीक आलम, जेएसएलपीएस बीपीएम मो० फैज आलम समेत अन्य उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें