Pakur News: लिट्टीपाड़ा विद्यायक दिनेश विलियम मरांडी ने दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का किया वितरण


ग्राम समाचार, पाकुड़। विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने मंगलवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड परिसर में तीन दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया।प्रखंड क्षेत्र के करमाटांड़ पँचायत अंतर्गत मुर्गाबनी गाँव के बाबुधन सोरेन,सकला सोरेन व कमलघाटी पँचायत के बिंझा निवासी करन सोरेन जो दोनो पैर से दिब्ययांग है, उन्हें विधायक ने ट्राई साइकिल दिया।विधायक ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से पता चला कि कुछ गरीब  दिव्यांग व्यक्ति चलने फिरने में असमर्थ है, मैंने उनके परेशानियों को देखते हुए उपायुक्त कुलदीप चौधरी व बीडीओ से बात कर अविलम्ब ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ।इसके बाद प्रशासन ने  ततपरता दिखाते हुए 24 घण्टे के अंदर ट्राई साइकिल की व्यवस्था किया उन्होंने बीडीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनहित की कार्यो को प्राथमिकता दे। कोई भी गरीब सरकारी लाभ से वंचित न रहे इसके लिए प्रयास किया जाय उन्होंने क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुए कहा सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वेक्सीन अवश्य ले। झामुमो कार्यकर्ता व सरकारी कर्मियों को कहा कि वेक्सीन को लेकर जो अफवाह फैला हुआ है, इसे दूर करे। इस अवसर  पर महिला पर्यवेक्षिका चन्दना सिंह, विजय पासवान, राजाराम रविदास, प्रमुख सह झामुमो के प्रखण्ड अध्यक्ष सुलेमान बास्की,सांसद प्रतिनिधि निपेन मंडल,लड्डू भगत, प्रसाद हेम्ब्रम, बुधराय मुर्मू,मनोज मरांडी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें