Pakur News: कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण दिया इस्तीफा नए प्रखंड अध्यक्ष बने मनसारुल


ग्राम समाचार, पाकुड़। शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण कांग्रेस पार्टी के पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष अफजाल हुसैन ने जिला अध्यक्ष उदय लखवानी के समक्ष प्रखंड अध्यक्ष का पद त्याग दिया। दरअसल अफजल हुसैन एक मेहनती कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में लोगों की सेवा में देते रहे हैं। अफजल हुसैन ने बताया कि मेरी शारीरिक स्थिति खराब है जिस वजह से मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर लोगों की सेवा कर रहा था पद मुक्त होने पर भी मैं उसी सद्भावना से पार्टी के लिए अपना जी जान निछावर कर दूंगा।वही प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के निर्देशानुसार पाकुड़ के नए प्रखंड अध्यक्ष के रुप में उदय नारायण पुर पंचायत के मुखिया मनसारुल मुखिया को मनोनीत किया गया। मनसारुल ने बताया कि मैं एक मुखिया के रूप में कार्यरत हूं वहीं कांग्रेस ने मुझे प्रखंड अध्यक्ष का पद देकर वासियों को और सेवा करने का मौका दिया है मैं पार्टी के हित में अपनी सेवा देता रहूंगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष उदय लखवानी ने अफजल हुसैन को माला पहनाकर उनका इस्तीफा ग्रहण किया एवं मनसारुल हक को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर प्रखंड अध्यक्ष का पदभार सौंपा।मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी सेमिनुल इस्लाम, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, विधायक प्रतिनिधि देबू विश्वास, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शाहीन परवेज, जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर नलिन मिश्रा, जिला सचिव कृष्णा यादव, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सज्जाद मेहना, सिराजुद्दीन, बसीरुद्दीन शेख, मनसार शेख, मिथुन मरांडी आदि मौजूद थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें