Pakur News: राष्ट्रपति के नाम कांग्रेस ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन की प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन की की मांग.


ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार पाकुड़ जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष उदय लखमानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पाकुड़ के उपायुक्त महोदय से मिलकर उनके माध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम से एक ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने व भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन दिलवाने के बारे में मांग की गई। साथ ही साथ पाकुड़ नगर परिषद के निवासियों द्वारा माननीय मंत्री श्री आलमगीर आलम को दिए गए आवेदन जिसे माननीय मंत्री महोदय ने उपायुक्त, पाकुड़ को अग्रेषित किया है जिसमें पाकुड़ नगर में लगातार लचर होती जलापूर्ति व्यवस्था के संबंध में वर्णित किया गया है, को अविलंब आवश्यक करवाई हेतु उपायुक्त महोदय को दिया गया। पाकुड़ शहर में सड़कों के मरम्मती के पश्चात उनकी ऊंचाई बढ़ने और फूटपाथ के लेवल में न होने से हो रही दुर्घटनाओं की ओर भी उपायुक्त महोदय का ध्यान आकृष्ट किया गया। उपायुक्त  ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से वैक्सीन के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु कहा गया। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ कांग्रेसी सेमीनुल इस्लाम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज, जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर नलिन मिश्रा थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें