Pakur News: भाषण, चित्रांकन व क्यूज प्रतियोगिता में 12 छात्रों ने मारी बाजी.


ग्राम समाचार, पाकुड़। हॉकी एवं जिला कुश्ती संघ पाकुड़ के तत्वावधान में  अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के शुभावसर पर  21 जून से  25 जून  के सन्ध्या तक ऑनलाइन क्विज़, चित्रांकन,एव भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।उक्त प्रतियोगिता में जिले से कुल 317 प्रतियोगी शामिल हुए।  बारह प्रतिभागी चयनित किये गये हैं। इनमे  पाँच सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में मेघा रानी -ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल पाकुड़,सचिन कुमार साह- जे.एन.भी.पाकुड़-2,कोमल स्नेहा -डी.ए.भी पाकुड़,रुद्रनील दास-ओपेन स्काई,स्मार्ट स्कूल पाकुड़,भोला साह- ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, शामिल हैं।हॉकी एवं कुश्ती संघ के निर्णायक मंडल में राजकुमार, रमण कुमार,सीमा कुमारी,प्रकाश सिंह एवं दानियल हाँसदा के द्वारा  जिलास्तर के लिए  प्रथम पाँच प्रतिभागी के नामों की घोषणा की गई । चयनित जिलास्तर पर पाँच प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार से अतिशीघ्र सम्मानित किया जायेगा ,जिसकी सूचना दूरभाष पर दी जायेगी।शेष सात प्रतिभागी   मनोज भगत, वर्षा सिंह,स्मृति रंजन, आयुष वर्मा, पायल कुमारी, देवकान्त मंडल एवं सौम्या राज को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे ।उक्त अवसर पर हॉकी, पाकुड़ एवं जिला कुश्ती संघ पाकुड़  के संरक्षक अम्लान कुसुम सिंहा, प्रवीण सिंह, मीरा प्रवीण सिंह, उमर फारुख, जबाहर सिंह, संजय भगत, मार्क बास्की, प्रकाश सिंह , राज कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें